आगरा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। संत कुमार ने बताया कि जनपद में 2021 में कुल 21176 टीबी मरीज खोजे गए। इसमें 10187 पुरुष मरीज मिले तो 7880 महिलाओं में टीबी का संक्रमण मिला। कुल 3235 बच्चों में टीबी का संक्रमण मिला है। उन्होंने बताया कि साल 2021 में 82 परसेंट (12812) टीबी मरीज ठीक हुए हैैं। उन्होंने बताया कि साल 2021 में कुल 819 टीबी मरीजों की मौत भी हुई है।

65 परसेंट मरीजों को ही डीबीटी का लाभ

टीबी मरीजों को नि:क्षय पोषण योजना के तहत पोषण आहार के लिए प्रतिमाह 500 रुपए डीबीटी के माध्यम से बैैंक खाते में भेजे जाते हैैं। जनपद आगरा में साल 2021 में केवल 65 परसेंट यानि 12196 मरीजों को नि:क्षय पोषण योजना का लाभ मिला।

लक्षण दिखें तो जांच कराएं

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। संत कुमार ने बताया कि टीबी के लक्षणों और उपचार की सही-सही जानकारी जनमानस को होना बहुत जरूरी है। दो सप्ताह या अधिक समय से खांसी एवं बुखार आना, वजन में कमी होना, भूख कम लगना, बलगम से खून आना, सीने में दर्द एवं छाती के एक्स-रे में असमान्यता टीबी रोग के प्रमुख लक्षण हैं। टीबी का पूरा कोर्स करने से रोगी पूरी तरह से स्वस्थ हो जाता है। टीबी रोग परीक्षण एवं उपचार की सेवाएं प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध हैं।

2021 में टीबी एक नजर में

कुल मरीजों की संख्या- 21176

पुरुष मरीज 10187

महिला मरीज- 7880

बच्चे- 3235

ठीक हुए मरीज- 12812

कुल टीबी रोगियों की मौत- 819

ठीक हुए मरीजों का प्रतिशत- 82

एमडीआर के कुल मरीज- 1015

नि:क्षय पोषण योजना में मरीजों 500 रुपए प्रतिमाह मिले- 65 प्रतिशत मरीजों को (12196)

जनपद में कुल टीबी जांच केंद्र- 52

कुल टीबी यूनिट - 26

2022 में टीबी एक नजर में

कुल मरीज मिले- 3559

पुरुष मरीज- 2173

महिला मरीज- 1579

बच्चे मरीज- 52

एमडीआर मरीज- 204

-----------

टीबी रोगियों को किया जाएगा पोषण वितरण

आगरा। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी ए। मनिकंडन की अध्यक्षता में तोता का ताल स्थित आईएमओ भवन में 50 क्षय रोगियों के लिए पोषण आहार वितरण कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर टीबी चैंपियन को भी सम्मानित किया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। संत कुमार ने बताया कि इस अवसर पर महामहिम माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में राज भवन लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। इस अवसर पर टीबी मुक्त भारत का शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान भी होगा।