पार्षदों ने उठाए मुद्दे
सदन की बैठक की शुरूआत में पार्षद प्रकाश केसवानी ने कहा कि जी-20 देशों के प्रतिनिधियों के आगमन को लेकर शहर में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं। उनकी गुणवत्ता की निगरानी की जानी चाहिए। पार्षद अनुराग चतुर्वेदी ने वीआईपी रूट पर ठीक से साफ-सफाई न होने की समस्या को रखा। उन्होंने स्ट्रीट लाइट का मुद्दा भी उठाया। प्रतिनिधियों के आगमन से पहले यमुना नदी पानी छोडऩे का सुझाव दिया ताकि यमुना का जल स्तर बढऩे से आसपास के स्मारक खूबसूरत दिखें। पार्षद बंटी माहौर ने स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के कार्यक्रम सुझाव दिया। पार्षद सुभाष भिलवाली ने कहा कि डेलिगेशन का स्वागत करने का मौका पार्षदों को भी मिलना चाहिए। रामबाग के पार्षद लाला अब्बासी ने कहा कि अंबेडकर पुल पर वर्टिकल गार्डन विकसित किया जाए। पुल से एत्माद्दौला स्मारक तक लाइट लगाई जाएं। नगला बूढ़ी के पार्षद फौरन ङ्क्षसह ने कहा कि जी-20 में शहर को बेहतर तरीके से संवारा जा सकता है। पार्षद मनोज सोनी ने कहा कि पेड़ों की टहनियों को एक साइज में काटा जाए। लाइङ्क्षटग की जाए।


सौंदर्यीकरण में रखा जाए गुणवत्ता का ध्यान
बैठक में पार्षद जगदीश पचौरी ने भी विकास कार्यों की गुणवत्ता और मानक पूरे किए जाने के मुद्दे को दोहराया। उन्होंने कहा कि जी-20 समिट को लेकर वर्षभर शहर में वीआईपी मेहमानों का आवागमन रहेगा। ऐसे में सौंदर्यीकरण कार्यों में इसका ध्यान रखा जाना चाहिए कि ये स्थाई कार्य हों। गुणवत्ता के साथ इन कार्यों को पूरा किया जाना चाहिए।

फाउंटेन भी लगाए जाएं
पार्षद मोहन लोधी ने वीआईपी रूट पर विशेष लाइटों का प्रबंध किए जाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि जहां कार्यक्रम रखे गए हैं, वहां फाउंटेन भी लगाए जाएं। पार्षद संजीव चौबे ने स्कूली बच्चो की मानव श्रृंखला बनाए जाने, अंबेडकर पुल पर हरियाली तथा हैंगिंग लाइटों का इंतजाम किए जाने का सुझाव दिया।

काजीपाड़ा नाले का मुद्दा भी उठाया
पार्षद बृज मोहन ने बिजलीघर नाले की दुर्दुशा को लेकर सवाल उठाए। नाले के जीर्णोद्धार कराए जाने की मांग की। यहां नाला किनारे रेलिंग भी नहीं लगाई गई है। गौरतलब है कि हाल ही में नाला काजीपाड़ा की पुलिया चोक होने से नाला ओवरफ्लो हो गया था। इसके चलते शिवाजी मार्केट में जलभराव हो गया था। व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। सदन की बैठक में पार्षद ने कहा कि अगर जी-20 मेहमानों के दौरान नाला ओवरफ्लो हो जाता है या नाला में गिरने से कोई हादसा हो जाता है, तो इससे शहर की छवि धूमिल हो सकती है। इससे बचने के लिए पुलिया का दोबारा निर्माण कराया जाए।

डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ सदन
जी-20 को लेकर बुलाया गया नगर निगम का सदन दोपहर बाद तीन बजे से होना था लेकिन मेयर नवीन जैन व पार्षदगण देरी से पहुंचे। इसके चलते सदन शाम साढ़े चार बजे से शुरू हुआ। यह शाम छह बजे तक चला। 65 पार्षद मौजूद रहे।

20 लाख से होगी अंबेडकर पुल की मरम्मत
सेतु निर्माण निगम की टीम 20 लाख रुपए से अंबेडकर पुल की मरम्मत कराएगी। यह कार्य सोमवार से शुरू हो गया। चार दिनों में मरम्मत हो जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका
मेयर नवीन जैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मेयर और पार्षदों का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर याचिका दायर हुई है। कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया है। 23 जनवरी को सुनवाई होगी।

कब्जा मुक्त होंगे रोड और फुटपाथ
नगरायुक्त निखिल टीकाराम ने कहा कि रोड और फुटपाथ को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। पहले चेतावनी दी जाएगी। इसके बाद भी सुधार नहीं होता है तो निगम की टीम अतिक्रमण हटाएगी।