आगरा। कमिश्नर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कहीं भी कूड़ा एकत्रित नहीं होने पाए। अगर कहीं ऐसा है, तो उनके निस्तारण की शीघ्र व्यवस्था की जाए। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संयुक्त टीम बनाकर प्लांट का निरीक्षण करें। कूड़ा जलाए जाने वाले स्थानों की सूची तैयार कर नगर निगम को उपलब्ध कराएं।
कूड़ा जलाने वालों पर करें कार्रवाई
कमिश्नर ने कहा कि कूड़ा जलाने वालों पर चिन्हित कर कार्रवाई करें। कूड़ा फेंकने वालों को भी चिन्हित करें। साथ ही इसका फीडबैक लेते रहें। कमिश्नर ने एडीए आगरा विकास प्राधिकरण और जल निगम तथा नगर निगम से शहर की सीवर समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि कार्य को मानकों के अनुरुप ही कराएं।
इन बिन्दुओं पर दिए निर्देश
- होली-डे-इन के निकट सीवर समस्या का यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाए।
- यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल निगम को संजय प्लेस में तीन स्थानों पर सीवर कनेक्टिविटी के निर्देश दिए।
- सीवर लाइन की कहां-कहा सफाई कराई गई है। उसकी आख्या उपलब्ध कराएं।
- जहां सीवर लाइन पड़ी है। वहां पानी बहता हुआ नजर नहीं आना चाहिए।
- नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि नालों की सफाई के बाद बाहर पड़ी सिल्ट के निस्तारण की कार्रवाई की जाए।
- कूड़ा जलाने वालों पर कार्रवाई करें।
- कुबेरपुर स्थित प्लांट पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रहा है या नहीं निरीक्षण कर अवगत कराएं। इससे कूड़े का समय से निस्तारण कराना सुनिश्चित हो सके।
मीटिंग में ये रहे मौजूद
कमिश्नरी में हुई मीटिंग में नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव, एडीएम सिटी अंजनी कुमार, अनुश्रवण समिति के रमन कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।