सिकंदरा से आगरा ट्रेड सेंटर तक लगाये तिरंगे
आगरा। आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्ट चेंबर (एफमेक) द्वारा सिकंदरा चौराहे से लेकर आगरा ट्रेड सेंटर गांव सींगना तक सड़क किनारे तिरंगे झंडे लगाए गए। एफमेक प्रेसिडेंट पूरन डावर ने बताया कि यह कार्य एनएचआएई के सहयोग से किया गया। सहयोग करने वालों में कुलदीप ठाकुर, नरेंद्र चौधरी, एफमेक के चंद्र शेखर, मनीष यादव, राजीव मिश्रा, रितेश वर्मा और रमेश यादव आदि शामिल रहे।
तिरंगे से सजा प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल
आगरा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दयालबाग स्थित प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स को तिरंगा दिया गया। तिरंगा हाथ में लेकर स्टूडेंट्स ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए। स्कूल निदेशक डॉ। सुशील गुप्ता ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13, 14, और 15 अगस्त को स्टूडेंट्स तिरंगा फहराएंगे और अपने अभिभावकों के साथ उसकी एक तस्वीर अपने शिक्षकों के साथ साझा करेंगे।