पांच टेस्ट मैच की सीरीज शुरू
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो चुकी है। सीरीज के पहले दो मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने पहले दो मैच के लिए उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल को टीम में शामिल किया है।
दीपक चाहर
बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए छोड़ी नौकरी
31 साल के क्रिकेटर दीपक चाहर का जन्म 7 अगस्त 1992 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ है। लेकिन उनका बचपन राजस्थान में बीता। दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर ने दीपक को क्रिकेटर बनने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी.दीपक चाहर के नाम टी-20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे। टी-20 क्रिकेट में चाहर भारत के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। दीपक चाहर ने अभी तक 13 वन-डे और 25 टी-20 मैच खेले है।
राहुल चाहर
राहुल शानदार लेग स्पिन गेंदबाज
दीपक चाहर के चचेरे भाई राहुल चाहर भी चर्चित क्रिकेटर है। वह भी आगरा से ताल्लुक रखते हैं। राहुल चाहर की गिनती भविष्य के शानदार लेग स्पिन गेंदबाजों में की जाती है, जिन्होंने काफी कम समय में अपने खेल से सभी को प्रभावित करते हुए भारतीय टीम में भी जगह बनाई। साल 2021 में खेले गए टी 20 वल्र्ड कप में भी राहुल चाहर भारतीय टीम का हिस्सा थे। दीपक चाहर ने अभी तक 1 वन-डे और 6 टी-20 मैच खेले है।
दीप्ति शर्मा
सम्मान पाने वाली दूसरी क्रिकेटर बनी दीप्ति
ताजनगरी की इंटरनेशनल क्रिकेटर बेटी दीप्ति शर्मा दिसंबर में पहली बार आईसीसी की प्लेयर ऑफ द मंथ बनी हैं। दीप्ति का जन्म उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ लेकिन अब वह आगरा के अवधपुरी में रहती हैं। उनके पिता भारतीय रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी है। आईसीसी ने दिसंबर 2023 के महिला व पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ की घोषणा की। जिसमें दीप्ति शर्मा ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर बाजी मारी है। इतना ही नहीं, दीप्ति ये सम्मान पाने वाली भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं।
पूनम
बेहतरीन लेग स्पिनर पूनम यादव
सामान्य सा परिवार, पिता की आर्मी में शिक्षक की नौकरी, भाई बहनों में तीसरे नंबर की बेटी। सामान्य कद-काठी की पूनम यादव आगरा में ही नहीं बल्कि देश के युवाओं और महिलाओं के लिए रोल मॉडल हैं। ईदगाह स्थित रेलवे कॉलोनी में रहने वाली पूनम यादव का जन्म अगस्त 1991 को हुआ था। पूनम यादव आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन लेग स्पिनर हैं।
धु्रव जुरैल
ध््राुव जुरैल बेहतर विकेटकीपर
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी गई है। इस टीम में धु्रव जुरैल को मौका मिला है। ध्रुव जुरैल को भारत के तीसरे विकेट कीपर हैं। ध्रुव ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान 12 जनवरी को देर रात किया गया। टीम में चार स्पिनर्स और तीन विकेटकीपर हैं।
राशि
भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी राशि
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस महीने बांग्लादेश दौरे पर जा रही है। टीम का ऐलान भी हो गया है। इस सिलेक्शन में एक नाम आया है आगरा के नामनेर की रहने वाली राशि कनौजिया का। राशि एक ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं। वह वेस्टर्न रेलवे में जूनियर क्लर्क के पद पर मुंबई में तैनात हैं। जब उनका सिलेक्शन हुआ वह बेंगलरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में 13 जून से चल रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम के शिविर का हिस्सा थीं। सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली राशि के लिए शहर की तंग गलियों से निकलकर भारतीय टीम में चुना जाना आसान नहीं था। मगर वह मेहनत के साथ कोशिश करती रहीं जिसका फल भी उन्हें मिला।
वूमेन प्रीमियर लीग की तैयारी में जुटी दीप्ति
सत्रह साल की उम्र में ही महिला क्रिकेट में अपनी जगह बना लेने वाली दीप्ति को माता-पिता, कोच और भाई सुमित शर्मा का आशीर्वाद है। दीप्ति अब फरवरी में होने वाले वूमेन प्रीमियर लीग की तैयारी में व्यस्त है। वह यूपी वॉरियर्स की वाइस कैप्टन है। दीप्ति का कहना है कि जो जिम्मेदारी मिली है, उसके लिए अब दोगुनी मेहनत करूंगी। दीप्ति को हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाडिय़ों को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित भी किया था। वर्ष 2019 के बाद पहली बार बोर्ड ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार दिए। हैदराबाद में हुए इस समारोह में दीप्ति शर्मा को वर्ष 2023 के लिए महिला वर्ग में भारत के इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उन्हें तीन करोड़ रुपए के पुरस्कार से नवाजा गया है।