दो स्टेशन पर कराया जा रहा है कार्य

रेलवे द्वारा नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेल खंड में दो स्टेशनों पर कार्य कराया जा रहा है। पहला कार्य पलवल और धौलपुर से हेतमपुर है। अगर दोनों कार्य को जोड़ लिया जाए तो कुल 56 ट्रेनों को रद किया गया है। 50 से अधिक ट्रेनों के रूट में बदलाव हुआ है। ट्रेनों के रद होने से गुरुवार को आगरा कैंट और राजा की मंडी स्टेशन में यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री ङ्क्षपकी कपूर ने बताया कि नई दिल्ली जाने के लिए इंटरसिटी के समय पर पहुंची थी। स्टेशन पर पहुंचकर पता चला कि इंटरसिटी 17 सितंबर के लिए रद हो गई। इसके चलते यात्रा को रोकना पड़ा। यात्री विक्रम मिश्रा ने बताया कि एक साथ दो स्टेशनों पर रेलवे को कार्य नहीं कराया जाना चाहिए था। इतनी अधिक ट्रेनों को रद नहीं करना चाहिए।

यह प्रमुख ट्रेनें हुई हैं रद

- पातालकोट एक्सप्रेस : चार से लेकर 17 सितंबर तक

- नई दिल्ली इंटरसिटी : पांच से लेकर 17 सितंबर तक

- निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस : सात, 11 और 14 सितंबर

- इंदौर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस : छह, आठ, 11, 13 और 15 सितंबर

- मालवा एक्सप्रेस : चार से 16 सितंबर तक

- गोंडवाना एक्सप्रेस : आठ, 10, 15 और 17 सितंबर

-----

- पलवल स्टेशन से न्यू पृथला को जोडऩे का कार्य शुरू हो गया है। 52 ट्रेनों को रद किया गया है।

प्रशस्ति श्रीवास्तव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा रेल मंडल