आगरा(ब्यूरो)। सुभाष पार्क व चौपाटी को तीन वर्ष और सेल्फी प्वॉइंट को एक वर्ष के लिए आउटसोर्स किया जाएगा। इससे पर्यटकों को सुविधाएं मिलने के साथ ही एडीए की आय में भी वृद्धि होगी।

सुभाष पार्क की बदहाल स्थिति होगी दूर
एडीए ने फरवरी में आगरा में हुई जी-20 की बैठक के समय ट्राइडेंट तिराहा पर सेल्फी प्वॉइंट आई लव आगरा विकसित किया था। एडीए यहां प्रदर्शनी आदि के लिए तीन से चार कियोस्क बनाना चाहता है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, स्थल पर हुए कार्यों के समुचित रखरखाव, सेल्फी प्वॉइंट पर भारतीय त्योहारों से सामंजस्य बनाते हुए विविधतापूर्ण व आकर्षक कार्यक्रमों के आयोजन को कैलेंडर तैयार करने और कार्यक्रमों की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का कार्य आउटसोर्स किया जाएगा। एडीए शहर के मध्य में स्थित बदहाल सुभाष पार्क की दशा सुधारना चाहता है। सुभाष पार्क का पुनर्विकास, किड्स जोन, फूड कोर्ट व बोङ्क्षटग के संचालन व अनुरक्षण के काम को वह आउटसोर्स करेगा। वहीं, ताजनगरी फेज-टू स्थित चौपाटी से होने वाली आय की वृद्धि एवं पर्यटकों की सुविधा को रिक्त भूमि पर बच्चों के मनोरंजन को अस्थायी निर्माण करने के साथ इनडोर व आउटडोर किड्स जोन स्थापित किए जाने हैं। तीनों स्थलों को एडीए ईओआई के आधार पर विकसित करेगा।

सुझाव किए जाएंगे आमंत्रित
एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि ईओआई में भाग लेने वाली कंपनियों पर बच्चों के मनोरंजन के लिए और बेहतर सुझाव भी हो सकते हैं। सुझावों को ईओआई में शामिल किया जाएगा। एडीए तीनों जगह का प्रवेश शुल्क निर्धारित करेगा। विकासकर्ता कंपनी अपने हिसाब से सुभाष पार्क और चौपाटी में बनने वाले किड्स जोन का प्रवेश शुल्क अपने अनुसार निर्धारित कर सकेंगी।

नीम तिराहा व पार्किंग में लगेंगी कैनोपी
आगरा। ताजमहल के पश्चिमी गेट स्थित नीम तिराहा और पार्किंग में कैनोपी लगाई जाएंगी। एडीए उपाध्यक्ष से गाइड ने मुलाकात की। एडीए में इसके बाद टेंडर खोला गया। कैनोपी पार्किंग के अंदर लगेगी या बाहर, इस पर अभी एडीए निर्णय करेगा। एप्रूव्ड टूरिस्ट गाइड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शम्सुद्दीन और टूरिस्ट गाइड्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने सोमवार को कमिश्नर अमित गुप्ता से मुलाकात की। उन्हें पूर्वी गेट व नीम तिराहा स्थित कैनोपी क्षतिग्रस्त होने से गाइड को हो रही परेशानी से अवगत कराया। कमिश्नर ने एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ को समस्या दूर करने के निर्देश दिए। इसके बाद गाइड एडीए पहुंचे और एडीए उपाध्यक्ष से मिले। उन्होंने गाइड के समक्ष ही कैनोपी लगाने को टेंडर खोलने के निर्देश दिए। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि पूर्व निर्धारित जगह पर ही कैनोपी लगाई जाएंगी। पश्चिमी गेट पार्किंग में कैनोपी अंदर या बाहर लगाने पर अभी निर्णय लिया जाना है।