आगरा। नटरांजलि थिएटर आर्ट्स द्वारा 7 वें अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव के तहत देश-विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पंजाब फोक आर्ट सेंटर के कलाकारों ने विख्यात कलाकार हरमनप्रीत सिंह के निर्देशन में 21 कलाकारों के समूह ने सिकंदरा, पश्चिम पुरी रोड स्थित रतन हीरा रिसॉर्ट एंड गार्डन में पंजाबियत संस्कृति के रंग बिखरे।
इस अवसर पर अतिथियों में शामिल होकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया शरद जैन, नैमिचंद वार्षणेय, प्रवीना राजावत, सोमा सिंह, राखी अग्रवाल, मोहित कत्याल, कांत खत्री, ललित बंसल, महिला पंजाबी सेवा मंच एवं बांके बिहारी मानव सेवा समिति की टीम एवं निधि बेदी एंड नंबर वन क्यूटी ग्रुप का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। इस दौरान नितेश शर्मा, लालाराम तैनगुरिया, रोहित कत्याल, हरीश लालवानी, रेखा साहनी, टोनी फास्टर ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में दुर्गेश पांडेय, हर्षु गोयल, अमित कौरा, सौरभ सिंह, नन्हा रॉकस्टार खुशनव, माही, रॉबी तैनगुरिया समेत अन्य मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन किया अलका सिंह ने किया।