आगरा(ब्यूरो)। आगरा में दो लोकसभा क्षेत्र हैं। वर्ष 2019 में हुए चुनाव में नवीन गल्ला मंडी फिरोजाबाद रोड से आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट की पोङ्क्षलग पार्टियां रवाना हुई थीं। इस साल प्रशासन नवीन गल्ला मंडी और खेरागढ़ मंडी समिति से पोङ्क्षलग पार्टियों की रवानगी का प्रस्ताव तैयार किया है। यह प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है। पिछले सप्ताह डीएम ने खेरागढ़ मंडी समिति का निरीक्षण किया था जबकि बुधवार को नवीन गल्ला मंडी समिति में चुनाव की तैयारी की समीक्षा की।
जिले में दो लोकसभा क्षेत्र
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने मंडी परिसर की ठीक तरीके से सफाई कराने पर जोर दिया। स्टॉल, टॉयलेट और पेयजल व्यवस्था के स्थल चिह्नित किए। रिजर्व पोङ्क्षलग पार्टियों के ठहराव स्थल को भी देखा। एडीएम सिटी अनूप कुमार, एडीएम न्यायिक धीरेंद्र ङ्क्षसह सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
--------------
सीकरी से रामनिवास शर्मा होंगे बसपा प्रत्याशी
आगरा: बसपा ने फतेहपुर सीकरी सीट पर चौथी बार ब्राह्मण प्रत्याशी पर दांव लगाया है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके रामनिवास शर्मा को फतेहपुर सीकरी सीट से प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले आगरा सुरक्षित सीट से बसपा ने पूजा अमरोही को प्रत्याशी घोषित किया था।
लड़ चुके हैं चुनाव
फतेहपुर सीकरी सीट के अस्तित्व में आने पर वर्ष 2009 में पहले ही चुनाव में बसपा ने जीत दर्ज की थी। ब्राह्मण प्रत्याशी सीमा उपाध्याय सांसद चुनी गईं थीं। इसके बाद 2014 और 2019 में बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया लेकिन जीत से दूर होते गए। 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे थे। एससी वोट बैंक के साथ ही ब्राह्मण समाज के वोट से बसपा ने जीत दर्ज करने के लिए फतेहपुर सीकरी से वर्ष 1988 में ब्लॉक प्रमुख मूल रूप से गांव उदनेरा निवासी रामनिवास शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने फतेहपुर सीकरी से 1993 में सपा से विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। इसके बाद सपा के जिलाध्यक्ष रहे। फतेहपुर सीकरी सीट से ही 2002 में निर्दलीय चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। 2004 में जिला सहकारी बैंक के डिप्टी चेयरमैन बने, 2009 में बसपा प्रत्याशी सीमा उपाध्याय के विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक रहे। 2012 के विधानसभा चुनाव में फतेहपुर सीकरी से बसपा से टिकट न मिलने पर राजनीति से दूरी बना ली थी और समाजसेवा के कार्य में सक्रिय थे। इनके बेटे प्रो। सत्येंद्र शर्मा आगरा कॉलेज में कार्यरत हैं। छोटे बेटे सोनू शर्मा उद्योग विभाग में डिप्टी मैनेजर हैं। बसपा जिलाध्यक्ष विमल वर्मा ने बताया कि रामनिवास शर्मा को फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी बनाया है।
बसपा से चौथी बार ब्राह्मण प्रत्याशी
2009, सीमा उपाध्याय, जीत दर्ज की कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर को हराया
2014, सीमा उपाध्याय दूसरे नंबर पर रहीं, भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल ने हराया
2019, श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित, तीसरे नंबर पर रहे, भाजपा के राजकुमार चाहर ने जीत दर्ज की
वोटिंग में नहीं बने बाधा
आगरा: लोकसभा चुनाव में 55 जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण बुधवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित किया गया। एडीएम प्रशासन अजय कुमार ङ्क्षसह ने कहा कि सात मई को होने वाले मतदान में कोई भी बाधा नहीं आनी चाहिए। अगर ईवीएम में अचानक कोई भी कमी आ जाती है तो पीठासीन अधिकारी इसकी जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को देंगे। प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट को दो से तीन अतिरिक्त ईवीएम दी जाएंगी। वीवीपैट में रसीद सात सेकेंड तक दिखेगी और फिर ड्राप बाक्स में गिर जाएगी। प्रशिक्षण में 20 अधिकारी गैरहाजिर रहे।