मेव गैंग दे रहा वारदातों को अंजाम
शहर में पिछले साल 69 टप्पेबाजी और ठगी की घटनाएं हुई। ऐसी तमाम घटनाएं हुई होंगी जिसमें लोग संकोचवश जिक्र नहीं करते हैं। टप्पेबाजी लाखों में हो तो चर्चा में आती है। वरना लोग सब्र करके घर लौट जाते हैं। पुलिस ने पिछले दिनों मेव गैंग के सदस्य आगरा समेत पड़ोसी जिलों में पकड़े गए थे। लेकिन घटनाएं नहीं रुकी। वहीं आजकल रोड के किनारे खड़े वाहन चालक को गच्चा देकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब सात वारदातों को अंजाम दिया गया। गैंग में शामिल नन्हे उस्ताद इस तरह गुमराह करते हैं कि जो कहा गया है वो सच लगे।

कम रिस्क में मोटी कमाई
कम रिस्क और मोटा हाथ, जी हां अपराधी अब ठगी और टप्पेबाजी के ही पुराने हथियार को धार देकर मोटी कमाई कर रहे हैं। पकड़े जाने पर थोड़ी बहुत पिटाई हो जाती है, थाने तक पहुंचे तो मामूली धाराओं में मामला निपट जाता है। लेकिन अधिकतर मामलों में सफलता ही मिलती है। एक कंपनी में कार्यरत गौरव चौधरी ने बताया कि सिकंदरा थाने के पास उनकी कार खड़ी थी, इसी बीच एक लड़का आया और कार से ऑयल निकलने की बात करने लगा और चला गया, इसके कुछ देर बाद एक और व्यक्ति आया और वहीं बात करने लगा। गौरव ने कार से बाहर देखा तो देखा कि कोई ऑयल नहीं थी, इस बीच कार से शातिर टप्पेबाजों ने लैपटॉप और नकदी पार कर दी।


टप्पेबाजों की ट्रिक
-गीला बिस्कुट कार पर फेंक कहते हैं मैला लगा है।
-कार में सिर्फ एक व्यक्ति है तो ड्राइविंग सीट पर अचानक एक व्यक्ति आकर चालक से उलझ जाता है या शीशा फोड़ देता है।
-बर्तन चमकाते-चमकाते महिलाओं को जेवर चमकाने का लालच देकर।
- चेकिंग के नाम पर जेवर उतरवा लेना।

टप्पेबाजी की प्रमुख घटनाएं
2015
-15 दिसंबर को सर्राफ प्रमोद वर्मा से 260 ग्राम सोने के जेवर और अंगूठी उतरवाना.

-4 दिसंबर को बिजली घर से बांदा के किराना व्यापारी राजकुमार के बैग से साढ़े तीन लाख उड़ाए।

2023
-19 नवंबर को शाहगंज के भोगीपुरा में पेट्रोल पंप मालिक से ढाई लाख की टप्पेबाजी की गई।

-26 अक्टूबर को फुब्बारा पर दवा मार्केट के पास कार सवार दवा व्यापारी को गुमराह कर बैग पार किया।

-8 अक्टूबर को नौबस्ता में लोहामंडी में कारोबारी से लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया।

-16 फरवरी को एसएन इमरजेंसी के रिक्शे में महिला से सोने की चेन चेकिंग के नाम पर उतवाई

-सिकंदरा थाने के पास कार सवार कंपनी कर्मी का लैपटॉप का बैग किया गायब


शहर में टप्पेबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए इलाका पुलिस को अलर्ट किया गया है, इघर लोगों से भी अपील है कि वे किसी अनजान से दूर रहें। किसी लालच में न आएं।
विकास कुमार, डिप्टी कमिश्नर पुलिस