आगरा(ब्यूरो)। प्रथम फाइनल मैच बालक वर्ग में सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज ने सेंट पीटर्स को मैच में 42-40 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। वहीं दूसरा फ़ाइनल बालिका वर्ग मे सेंट कानरेड ने होली पब्लिक को 35-31 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सेंट कॉनरेड की शेरील चौहान
पुरस्कार बछड़ा समारोह के मुख्य अतिथि आगरा बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ। हरि सिंह, होली पब्लिक के डायरेक्टर शम्मी तोमर, होली पब्लिक की को डायरेक्टर शिविका तोमर, सेंट कानरेड्स के प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो, उपप्रधानाचार्य फादर बोनावेंचर ने सभी विजेता और उपविजेताओं को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए। बालिका वर्ग में टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सेंट कानरेड की शेरील चौहान, फ़ाइनल मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गार्गी, सर्वश्रेष्ठ पॉइंटगॉर्ड हर्षिता गर्ग, बालक वर्ग मे प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सेंट कॉनरेड के अमितियूष सहाय, मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सेंट पीटर्स कार्तिकेय वीरू,और सर्वश्रेष्ठ पॉइंट गॉर्ड होली पब्लिक के पार्थ यादव रहे, प्रतियोगिता का संचालन यमन दरलामी, हैप्पी शर्मा, धीरज सिंह, रिचा जादौन, प्रणव सुधाकर, आशीष, तनिष्क ने संहाली, इस दौरान रूपाली शर्मा, प्रीतीश मसीह और स्कूल के सभी टीचर्स उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के लिए ट्रायल आज
बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ। हरि सिंह की सूचनानुसार 18 अक्टूबर को स्टेडियम में शाम को चार बजे सीनियर पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता जो की प्रयागराज में 20 से 25 अक्टूबर तक होनी है, इसके लिए ट्रायल लिया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी शाम को बास्केटबॉल कोर्ट पर स्टेडियम कोच से संपर्क करें।