आगरा(ब्यूरो)। विदेशी मेहमानों को आपात स्थिति में इलाज देने के लिए जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में स्पेशल वार्ड आरक्षित किए गए हैं। यहां अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, ईको, ऑक्सीजन समेत दूसरे अन्य मेडिकल टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। यह पूरी तरह वातानुकूलित आईसीयू वार्ड होगा। हर जरूरी विभाग के चिकित्सकों के अलावा हृदय रोग के विशेषज्ञ को तैनात किया जाएगा।

पूरी कर ली है तैयारी
10,11 और 12 फरवरी को आगरा में जी-20 समिट होना है। इसमें जी-20 देशों का प्रतिनिधिमंडल शिरकत करने आ रहा है। इसको लेकर ताजनगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। आगरा का वीआईपी मार्ग कहा जाने वाले खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक के सभी चौराहे और दीवारों का सौंदर्यीकरण किया गया है।

होटलों में भी इमरजेंसी अस्पताल
जिला प्रशासन विदेशी मेहमानों की सेहत का ख्याल रखने के लिए भी तत्पर है। इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में तैयार किए गए स्पेशल ट्रीटमेंट वार्ड में विदेशी मेहमानों को आपात स्थिति में इलाज मुहैया कराया जा सकेगा। यहां कई तरह के मेडिकल टेस्ट के अलावा दूसरे अन्य संसाधन उपलब्ध रहेंगे। हर जरूरी विभाग के डॉक्टरों के अलावा हृदय रोग के विशेषज्ञ को यहां तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही होटलों में अस्थायी अस्पताल भी तैयार किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, जी-20 देशों के प्रतिनिधि आगरा में दो होटलों में ठहर रहे हैं। इनमें होटल ताज कन्वेंशन सेंटर और होटल ताज व्यू प्रमुख हैं। दोनों ही स्थानों पर दो-दो बेड के आईसीयू रूम तैयार किए जाएंगे। यहां पर ऑक्सीजन से लेकर अन्य जरूरी उपकरण मौजूद रहेंगे। हर सेंटर पर एक पुरुष डॉक्टर और एक महिला के अलावा आईसीयू का तकनीशियन और सहयोगी स्टाफ की तैनाती होगी।

डॉक्टर्स की टीम की गई तैनात
जी-20 देशों का प्रतिनिधिमंडल 10 फरवरी को शहर में आएगा। लेकिन स्वास्थ्य विभाग एक दिन पहले ही हरकत में आ जाएगा। 10 एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) और 20 बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एंबुलेंस को तैयार किया गया है। यह एयरपोर्ट से लेकर प्रतिनिधिमंडल के गुजरने वाले रास्तों और ठहराव वाले होटलों के बाहर तैनात रहेंगी।


हमारी टीमें एक दिन पहले ही मोर्चा संभाल लेंगी। 9 फरवरी से जी-20 देशों के मेहमानों के यहां रहने तक हर स्तर पर उनकी सेहत का विशेष ख्याल रखा जाएगा।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ