आगरा। -कुलपति ने जारी किए महत्वपूर्ण निर्देश
-पुस्तकालय का यथाशीघ्र डिजिटलाइजेशन किया जाएगा और उसे ई लाइब्रेरी के रूप में परिणत किया जाएगा।
-सोल सॉफ्टवेयर को तत्काल प्रभावी रूप से प्रारंभ किया जाए और पुस्तकों का आदान-प्रदान इसी सॉफ्टवेयर के जरिए से किया जाए।
-यूनिवर्सिटी की बेहतरी के लिए कुलपति ने उठाया कदम, सभी कर्मचारियों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण अनिवार्य होगा।
-पुस्तकालय विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो। यूसी शर्मा अपने स्टूडेंट्स को लाइब्रेरी में इंटर्न के रूप में सहयोग करने के लिए भेजेंगे
- सभी स्टूडेंट्स अध्ययन के अतिरिक्त पुस्तकालय को व्यवस्थित करने में सहयोग देंगे।
-सोल सॉफ्टवेयर प्रारंभ करने के लिए आवश्यक बारकोड स्कैनर, प्रिंटर और अन्य आवश्यक उपकरणों को तत्काल खरीदने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
-यदि कोई विद्यार्थी ई-रिसोर्स चाहता है तो एक पोर्टल बनाकर उसकी सहायता की जाएगी।
-पुस्तकालय समिति का पुनर्गठन किया जाएगा और प्रत्येक विभाग से एक शिक्षक उसका सदस्य होगा।