AGRA: एसएन में जूनियर डॉक्टर्स की पिटाई के बाद वार्डब्वॉय शिवपाल यादव के दिलादिमाग से मंजर नहीं हट पा रहा। यही कारण है कि अगर वो किसी से जरा सा भी टच हो जाता है तो तुरंत डर से कभी बैड के नीचे छिप जाता है, तो कभी किसी कोने में जाकर छिप जाता। मानसिक रूप से आहत वार्ड ब्वॉय बुरी तरह से डरकर इधर से उधर दिनभर भागता रहा। घरवाले दिन भर ट्रॉमा में उसकी रखवाली करते रहे। घरवालों की मानें तो वार्डब्वॉय शिवपाल सिंह को मानसिक रूप से काफी आघात पहुंचा है। इस वजह से वह किसी से भी बात करने की स्थिति में भी नहीं है।

न कुछ खा रहा, न पी रहा

घरवालों के अनुसार शिवपाल ने मंगलवार की पूरी रात न तो खाना खाया न ही कुछ पिया। डर की वजह से न ही बैड पर लेटा, बल्कि पूरी रात इधर से उधर घूमता रहता। कमरे में कोई भी आता वह तुरंत डर से किसी न किसी बैड के नीचे छिप जाता। बार-बार उसे पकड़ कर बैठाना पड़ता। उसकी इस हरकत से दूसरे मरीज भी डिस्टर्ब होते रहे।

कोई नहीं आया देखने

वार्डब्वॉय की इस तरह से बीमारी को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज का एक भी सीनियर डॉक्टर ट्रॉमा पर देखने नहीं पहुंचा। इससे कर्मचारियों में आक्रोश भी व्याप्त है। उनका कहना है कि समझौते के लिए सीनियर डॉक्टर हम पर दबाव बना रहे हैं लेकिन किसी ने भी एक बार भी पीडि़त क हालत जानना तक उचित नहीं समझा।

साइकेट्रिस्ट को दिखाया

बुधवार को ओपीडी में शिवपाल को लेकर पहुंचे परिजनों ने उसे साइकेट्रिस्ट डॉ। आशुतोष कुमार को भी दिखाया। फिलहाल डॉक्टरों द्वारा दिया गया ट्रीटमेंट चल रहा है। डॉक्टर द्वारा दी गई मेडिसन से फिलहाल शिवपाल को कुछ लाभ हो रहा है।

आज से करेंगे बड़ा हंगामा

शिवपाल की इस तरह से हालत देखकर एसएन के सभी कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि हमारे भाई का मानसिक संतुलन बिगड़ गया जिससे उसकी पूरी जिंदगी तबाह हो सकती है। वहीं अभी तक एसएन से किसी भी आरोपी डॉक्टरों को अरेस्ट नहीं किया गया है। इसके लिए वह लोग जल्द ही आज से आंदोलन करेंगे। इसके लिए वह प्रिंसिपल से मिलकर बात करेंगे। अगर डॉक्टर अरेस्ट नहीं हुए तो हम मुख्यमंत्री तक इस बात को पहुंचाएंगे।