आगरा. आदिदेव महादेव की आराधना का महापर्व शिवरात्रि मंगलवार को श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया गया। घरों से लेकर मंदिरों तक महाशिवरात्रि की रौनक छाई रही। शिव मंदिरों में सुबह से दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की कतारें लगीं। ओम नम शिवाय के साथ बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे लगते रहे। विधि-विधानपूर्वक भगवान शिव का पूजन कर श्रद्धालुओं ने व्रत धारण किया। शाम तक शिवालयों में भक्तों की भीड़ रही।

कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था

मंगलवार को सुबह चार बजे ही मंदिरों के पट खोल दिए गए थे। मंगला आरती की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भगवान शिव पर कांवड़ चढ़ाईं। राजेश्वर महादेव मंदिर व कैलाश महादेव मंदिर में देर रात ही श्रद्धालु कांवड़ लेकर पहुंच गए थे। सुबह आठ बजे के बाद मंदिरों में दर्शन और जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक को लाइनें लगीं। कैलाश, बल्केश्वर, मनकामेश्वर, रावली, राजेश्वर, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में भक्तों को लाइनों में लगकर इंतजार करना पड़ा। कई मंदिरों में रुद्राभिषेक किया गया। इस दौरान मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

--------------

हुआ हवन और सुंदरकांड

महाशिवरात्रि के अवसर पर रोशन मोहल्ला (चौक) व्यापार समिति सुभाष बाजार द्वारा सुबह हवन किया गया और दोपहर को भंडारा किया गया। बाजार समिति द्वारा शाम को सुंदरकांड का पाठ किया गया।