आगरा(ब्यूरो)। मैदान पर लगने वाली सब्जी मंडी के दुकानदारों को हटने के लिए सोमवार तक की मोहलत दी गई है। नगर पालिका परिषद के निर्वाचित बोर्ड का 3 जनवरी को कार्यकाल समाप्त होने के कारण इस वर्ष डेढ़ सौ साल पुराने इस लोक मेला के आयोजन की व्यवस्थाओं की बागडोर नगर पालिका के प्रशासक (एसडीएम) के हाथ में होगी।

सब्जी विक्रेता सोमवार तक खाली करें मेला स्थल
मेला के मुख्य स्थल रामलीला मैदान (मीना बाजार) में लगने वाली सब्जी मंडी के दुकानदारों को हटने के लिए सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया गया है। पालिका के अधिशासी अधिकारी रवि कुमार यादव ने बताया कि सब्जी विक्रेताओं को मेला स्थल खाली करने के लिए सोमवार तक की मोहलत दी गई है। इसके बाद सभी का सामान जब्त कर लिया जाएगा। इधर मेला क्षेत्र में पुरानी तहसील के परिसर के आबादी क्षेत्र में बिना अनुमति के लगाए गए आसमानी और अन्य झूलों को तत्काल हटाए जाने की चेतावनी खारिज होने पर पालिका प्रशासन सख्ती के मूड में नजर आ रहा है।