सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जीवनी मंडी के रहने वाले 28 वर्ष के युवक में डेंगू की पुष्टि हुई है। जयपुर में इलाज चल रहा है। एत्मादपुर के रहने वाले 10 वर्ष के बालक, खंदौली के चार वर्ष के बच्चे, पश्चिमपुरी के रहने वाले 29 वर्ष और देवरी रोड के रहने वाले 20 वर्ष के मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। अभी तक 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। मलेरिया के नौ नए मरीज मिले हैं, अभी तक 16 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई है।

ये हैं लक्षण

वायरल संक्रमण-गले में खराश, सर्दी-जुकाम और बुखार

मलेरिया-एक दिन छोड़कर बुखार आना, बच्चों में ठंड लगकर तेज बुखार आना, हीमोग्लोबिन कम होना

डेंगू-तेज बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते पडऩा, आंखों के आसपास दर्द होना

टाइफाइड-पहले हल्का बुखार, चार से पांच दिन बात तेज बुखार, पेट दर्द, शरीर पर चकत्ते, मांसपेशियों में दर्द

स्क्रब टाइफस-बुखार, सिर दर्द, शरीर में दर्द

लेप्टोस्पायरोसिस-तेज बुखार, आंख लाल होना

ये करें

तेज बुखार आने पर पूरे शरीर पर सादा पानी की पट्टी रखें।

पैरासीटामोल देने के बाद भी बुखार के न उतरने पर डाक्टर को दिखाएं

एंटीबायोटिक, दर्द निवारण सहित अन्य दवाएं न लें