आगरा(ब्यूरो)। बैठक में बताया गया कि अवंतीबाई चौराहे से रोहता नहर तक आगरा-ग्वालियर मार्ग के सिक्सलेन चौड़ीकरण में बिजली की लाइन शिङ्क्षफ्टग कार्य स्थगित है। हालांकि, पीडब्ल्यूडी द्वारा टोरंट को 8.5 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। इससे सड़क निर्माण संबंधित कार्य अधर में लटक गए हैं। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जल्द समस्या के निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

अधर में लटका है कार्य

अटल आवासीय विद्यालय के भवन की गुणवत्ता, दौरेठा स्थित भीमनगरी में नाले के निर्माण प्रकरण की जांच करने को कहा। बैठक से गैरहाजिर यूपीसीएलडीएस के अधिशासी अभियंता, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, एएलसी के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने वेतन रोकने का निर्देश दिया। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के 35.94 प्रतिशत परिवारों में एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना है। बैठक में सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा की गई, इसमें बताया गया कि एमजी रोड पर रावली मन्दिर एवं कलक्ट्रेट के बीच आरओबी संख्या-157 पर फोरलेन करने के लिए विभाग को लेटर लिखा गया है। बैठक में अटल आवासीय विद्यालय की समीक्षा में बताया गया कि पानी, बिजली, जल, स्कूल भवन, सीनियर महिला छात्रावास, जूनियर बाला छात्रावास, स्टाफ भवन, प्रिंसिपल बिल्डिंग कंप्लीट हो चुकी है। डीएम ने भवन की गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए।

बजट मिलने के बाद भी निर्माण नहीं
राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर/राजकीय बाल गृह शिशु आगरा की समीक्षा में बताया गया कि शासन द्वारा शेष धनराशि 02.82 करोड़ जारी कर दिया गया हैै लेकिन कार्यदायी संस्था की ओर से कोई कार्य शुरू नहीं किया गया। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। बैठक में धनौली ड्रेनेज सिस्टम की समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर पानी निकासी न होने व जल भराव की शिकायत मिलने की बात कही। डीएम ने कार्य पूर्ण के लिए रविवार तक का समय दिया। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी को मौके पर जाकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

लाइन की टेस्टिंग जारी
बैठक में आगरा पेयजल आपूर्ति फेज-3-4 की समीक्षा में बताया गया कि पाइप लाइन का टेस्टिंग का कार्य प्रगति पर है, जिसकी समय सीमा तीन महीने है। फेज-3 में 2 से 3 किमी की टेस्टिंग बाकी है। 900 कनेक्शन किए जा चुके हैं। फेज-4 में 1200 मीटर की पाइप लाइन शेष है। 10 हजार कनेक्शन किए गए हैं। उक्त परियोजना में जुलाई में जलापूर्ति कर दी जाएगी। जिलाधिकारी पाइप लाइन डालने के बाद सड़क की टूट-फूट व मरम्मत के कार्य को संबंधित एसीएम से निरीक्षण रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिए।

35 परसेंट के पास नहीं गोल्डन कार्ड
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 35.94 प्रतिशत परिवारों में एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में एक हजार कार्ड प्रतिदिन बनाए जा रहे हैं। 40 प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है, इस पर डीएम ने ने कड़ी नाराजगी व्यक्त कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन का डाटा उपलब्ध कराने व प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। डीएम ने आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए बताया कि अब प्रत्येक दिन शासन स्तर पर इसकी जांच की जा रही है। डिफॉल्टर होने से पूर्व सभी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ए। मनिकंडन, सीएमओ अरूण कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एमपी सिंह, डीसी मनरेगा रामायन सिंह यादव, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी जीके वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे।