आगरा(ब्यूरो)। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मारुति एन्क्लेव निवासी तीन वर्ष की बालिका को सर्दी जुकाम और बुखार था, जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। उसका घर पर ही इलाज चल रहा है। पंजाब निवासी 44 वर्ष की महिला टूरिस्ट और झारखंड निवासी 75 वर्ष की महिला टूरिस्ट ताजमहल देखने के लिए आई थीं, जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। लताकुंज कैलाश पुरी निवासी 30 वर्ष के युवक, प्रेम नगर दयालबाग निवासी 45 वर्ष के मरीज, 70 वर्ष की सिविल लाइंस निवासी बुजुर्ग महिला की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 23 मार्च से अभी तक 79 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।


कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने पर दो गज की दूरी का पालन अवश्य करें और हाथों को साबुन-पानी या सेनेटाइजर से साफ करते रहें।


बुधवार को छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब 53 एक्टिव मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

कोविड संबंधी जानकारी के लिए करें कॉल
0562-2600412
9458569043

यह करें
-भीड़-भाड़ वाले स्थान पर दो गज की दूरी अपनाएं
-मास्क अवश्य पहनें
-कोविड के लक्षण आने पर अपनी जांच कराएं
-हाथों को सेनेटाइजर या साबुन पानी से साफ करते रहें

कोविड के लक्षण
तेज बुखार आना
गले में खराश होना
छींक आना
जुकाम होना
सिरदर्द
गले में दर्द
सूंघने की क्षमता कम होना
-
इन उपायों को भी अपनाएं
-अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से धोकर साफ करें।
-बीमार लोगों के संपर्क में आने से बचें
-छींकते या खांसते समय अपने मुंह या नाक को टिश्यू या अपनी कोहनी से ढक लें
-अपने चेहरे को अनावश्यक रूप से छूने से बचें, खासकर आंख, नाक और मुंह।

-लोगों से मिलने जाते समय या किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह जैसे शॉपिंग सेंटर या अस्पताल में जाते समय, कृपया फेस मास्क का उपयोग करें
-वायरस से दूषित सतह को न छूएं और फिर अपने मुंह या नाक को न छूएं।


06 कोरोना संक्रमित मिले रविवार को
53 एक्टिव मरीजों का चल रहा उपचार
79 मरीज मिल चुके हैैं बीते दिनों
26 मरीज हो चुके हैैं स्वस्थ