आगरा(ब्यूरो)। घटना के बाद परिवार में पूनम, निक्कू, बड़ी बहन दीपा और रूपेश की विधवा नीलू ही बचे थे। पूनम और उसकी भाभी निक्कू से प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रहे थे। इसके उनका काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी के चलते आज शनिवार को जब नीलू और पूनम एक दुकान में ताला लगा रहे थे। तभी निक्कू वहां आ गया और उसने उन दोनों पर कई राउंड फायरिंग कर दी। इससे जोगी पाड़ा स्थित देवी मार्केट में अफरा-तफरी मच गई।

15 वर्ष पूर्व हो चुकी है बड़े भाई की हत्या
शाहगंज निवासी ललित उर्फ निक्कू चौधरी का अपनी बहन 25 वर्षीय पूनम चौधरी और युवक की भाभी नीलू से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। पूनम के परिवार में उनके माता-पिता की दो वर्ष पूर्व ही मृत्यु हो चुकी थी। 15 वर्ष पूर्व पूनम के बड़े भाई की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। व्यस्तम बाजार में हत्या की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं आसपास के लोगों में घटना चर्चा का विषय बनी है।

सिर में गोली लगने से पूनम की मौत
इस दौरान पूनम के सिर पर गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उसके तीन गोली लगी थी। जबकि नीलू के हाथ पर गोली लगने से वो घायल हो गयीं। इस मामले की सूचना पर आला अधिकारियों के साथ पहुंची पुलिस टीम ने पूनम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घायल भाभी को इलाज के लिए भेजा गया है। मौके से फरार हुए निक्कू की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।

पूर्व में भी हो चुका है झगड़ा
शाहगंज थाना क्षेत्र के रूई की मंडी चौराहे स्थिति देवी मार्के ट में आरोपी का मार्केट हैं। मार्केट में कई दुकानें बनी हैं। संपत्ति को लेकर कई बार आरोपी का बहन और भाभी से विवाद हो चुका है। शनिवार को सुबह संपत्ति को लेकर एक बार फिर से झगड़ा हो गया। आरोपी की अपनी बहन और भाभी दोनों मार्केट में अपना हिस्सा मांग रहे थे। घटना के बाद गोलियों की आवाज सुन आसपास के लोग घटना की जानकारी के लिए मौके की ओर दौडऩे लगे, लेकिन निक्कू के हाथ में हथियार देख वापस लौट गए। दुकानदार ओमी ने बताया की घर के आंगन में पूनम लहूलुहान पड़ी थी। उसकी भाभी बेहोश पड़ी थी।

हॉस्पिटल मेें भर्ती घायल की हालत में सुधार
गोली लगते ही आरोपी की बहन की मौत हो गई तो वहीं आरोपी की भाभी का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि घायल महिला की हालत में पहले से सुधार है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दंपति को धमकाने में पहली बार गया जेल
देवी मार्केट में रहने वाला निक्कू चौधरी बिचपुरी में रहने वाले दंपति को धमकाने के मामले में सुर्खियों में आया था, इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इसके बाद दंपति की एक दुर्घटना में मौत हो गई, इस मामले में निक्कू पहली बार जेल गया था। वहीं पवन चौहान हत्या कांड में अन्नी पंडित, शाहिद वेग, शारिक, अनस के साथ निक्कू चौधरी भी हत्या में आरोपी बताया गया था। आरोपी निक्कू का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड देख नजदीकी रिश्तेदारी में भी पूछताछ की गई है, शहर से बाहर भी पुलिस टीम को रवना किया गया गया है।


हत्या आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम का गठन किया गया है, आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं महिला का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
विकास कुमार, एसपी सिटी