काउंसलिंग के लिए मिली नेक्स्ट डेट
पूरा मामला थाना सदर क्षेत्र का है। यहां परामर्श केंद्र पर एक व्यक्ति पत्नी की हरकतों की शिकायत लेकर पहुंचा। पीडि़त ने बताया कि उसका विवाह दस महीने पहले हुआ है, शुरू में सब ठीक रहा लेकिन कुछ महीने बाद पत्नी ने किसी न किसी बहाने से वीडियो कॉल करना शुरू कर दिया। उस दौरान पीडि़त पति अपने ऑॅिफस में होता है। इसको लेकर कई बार पत्नी को समझाया गया, लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वहीं पत्नी का कहना है कि मुझे लगता है कि मेरे पति का कहीं अफेयर है, वो कुछ छुपाने की कोशिश करते हैं। काउंसलिंग में समझौता नहीं होने पर उनको नेक्स्ट डेट दी गई।


शराब नहीं पीओगे तो चलूंगी साथ

परिवार परामर्श केंद्र पहुंची पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी को एक साल से अधिक हो चुका है, पति अक्सर शराब पीने के बाद मारपीट करता है। इस संबंध मेें कई बार परिजनों से शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की। रविवार को पति को बुलाया गया, काउंसलिंग में पति ने बताया कि वो अक्सर किसी न किसी बात को लेकर बहस करती है। इस बीच दोनों के बीच काउंसलिंग के बाद समझौता करा दिया गया, वहीं पति ने शराब नहीं पीने की बात कही तो पत्नी ने बहस नहीं करने पर अपनी सहमति दी।

तीन मामलों में मुकदमा दर्ज करने के आदेश
पुलिस लाइन में रविवार को काउंसलिंग के लिए 60 जोड़ों को बुलाया गया, लेकिन मात्र 6 के बीच ही समझौता कराया गया। जबकि 3 मामलों में काउंसलिंग के बाद समझौता नहीं होने पर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए गए। काउंसलर्स द्वारा इस संबंध में दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास किए गए थे, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर एफआईआर के लिए भेज दिया गया। वहीं दूसरे मामलों में नेक्स्ट डेट दी गई।


परिवार परामर्श केंद्र की स्थिति
-काउंसलिंग को बुलाए गए जोड़ों की संख्या
60
-परिवार परामर्श केंद्र पर जोड़ों की उपस्थिती
22
-रविवार को पति-पत्नी के बीच कराए समझौते
03
-अन्य कारणों से निरस्त किए गए मामले
10
-काउंसलिंग के लिए दी गई आगे की डेट
26
-दोनों पक्ष परामर्श केन्द्र पर रहे अनुपस्थित
15



पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केन्द्र पर काउंसलिंग के जरिए दोनों पक्षों को बुलाकर समझौते के प्रयास किए जाते हैं। दोनों पक्षों को सुनने के बाद समझौता कराया जाता है। इसके बाद एक दूसरे के साथ उनको हंसी खुशी विदा किया जाता है। आज छह जोड़ों में सुलह कराई गई है।
नीलम राणा, प्रभारी निरीक्षक