आगरा(ब्यूरो)। इस थाने में मंगलवार शाम को पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह और एडिशनल सीपी केशव चौधरी थाने पहुंचे तो हवालात, महिला हेल्पडेस्क, साइबर सेल रूम को लग्जरी सुविधा जैसा देखकर खुद को रोक नहीं सके, उन्होंने निर्माण कार्य में सहयोग करने वाले समाज सेवियों की सराहना की। वहीं थाना प्रभारी सिकंदरा आनंद कुमार शाही के प्रयास को देखा। थाना परिसर में कैलाश मंदिर के अलावा होटल और एएसआई सिकंदरा मोन्यूमेंट है। थाने का बार्डर मथुरा से सटा है।
लाल पत्थर से मंदिर का भव्य निर्माण
थाना सिकंदरा में लग्जरी रूम जैसी व्यवस्था की गई है। थाने में आने वाले महिला हेल्पडेस्क, साइबर सेल, टॉयलेट और हवालात को देखकर दंग रह गए। थाना परिसर में बने मंदिर को भव्य रूप दिया गया है। मंदिर को लाल पत्थर से बनवाया गया है। इसमें भक्तों के लिए परिसर की व्यवस्था की है। पिछले छह महीने से परिसर में निर्माण कार्य चल रहा था, इसको सोमवार सुबह पूरा कर लिया गया। मंगलवार को हवन, पूजन किया गया। थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि थाना परिसर में फरियादियों को बैठने और उनकी शिकायत को सुनने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
सिकंदरा थाने में बेहतर व्यवस्था है, थाने का नवीनीकरण पूरा हो चुका है, परिसर में मंदिर का भव्य निर्माण कराया गया है। ये एक अच्छा प्रयास है।
डॉ। प्रीतिंदर सिंह, पुलिस कमिश्नर