आगरा (ब्यूरो)। उत्तर भारत की प्रसिद्ध श्री राम बरात शनिवार को निकलेगी। रावतपाड़ा चौराहे से दोपहर दो बजे राजसी वैभव के साथ प्रभु श्रीराम अपने अनुजों भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न सहित नगर भ्रमण को निकलेंगे। भगवान श्रीराम, एरावत हाथी का रूप लिए इंद्र के रथ पर सवार होकर श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। रथ देसी-विदेशी पुष्पों से सुसज्जित किया जाएगा। भरत और शत्रुघ्न के स्वरूप कमल रथ पर विराजमान होंगे, लक्ष्मण जी के स्वरूप के रथ पर शेषनाग की आकृति होगी। देर रात तक नगर भ्रमण के बाद बरात रावतपाड़ा लौटेगी। रविवार को शाहगंज स्थित जनकपुरी पहुंचेगी। रामलीला कमेटी अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि पारंपरिक रामलीला महोत्सव में प्रभु श्रीराम की बरात शनिवार दोपहर दो बजे रावतपाड़ा चौराहा से प्रारंभ होगी। बरात दिन में प्रारंभ करने का उद्देश्य अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को उत्सव का सहभागी बनाना है। सर्वप्रथम श्रीमन:कामेश्वर मंदिर स्थित लाला चन्नोमल की बारादरी से भगवान गणेश की सवारी रावतपाड़ा चौराहा पहुंचेंगी। स्वरूपों के रथ से पहले भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी जी के स्वरूप प्राचीन रजत रथ में सवार होंगे। उनके बाद राजा दशरथ, शत्रुघ्न, भरत और लक्ष्मण जी के रथ चलेंगे। कमेटी महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि रामबरात में इस वर्ष अधिकांश झांकियां सामाजिक एकता और सौहार्द का संदेश देंगी। आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) तकनीक आधारित झांकी में रामलला मुस्कुराते और आंखें झपकाते हुए नजर आएंगे। नीम करोरी बाबा और ओंकारेश्वर की झांकी भी विशेष है।
जयपुर का कोट पहनेंगे श्रीराम और अनुज
बरात के लिए भगवान श्रीराम और उनके अनुजों का विशेष शृंगार किया जाएगा। शृंगार प्रभारी रवि गोस्वामी और शृंगार मंत्री मुकेश अग्रवाल 25 सदस्यीय टीम के साथ तैयारी में जुटे हैं। स्वरूपों के लिए जयपुर से महरून और गुलाबी रंग के कोट मंगाए गए हैं।
श्रीराम पहनेंगे साढ़े पांच किलो वजन का मुकुट
भगवान श्रीराम करीब साढ़े पांच किलो वजन का मुकुट धारण करेंगे। लक्ष्मण के मुकुट का वजन करीब चार किलो होगा। भरत और शत्रुघ्न के मुकुट का वजन ढाई किलो होगा।
ऐसी होंगी झांकियां
-मुस्कराते और नयन झपकाते हुए नजर आएगी श्रीराम की झांकी
-110 फीट की तिरंगा यात्रा होगी बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता को समर्पित
-भारत-पाक युद्ध की झांकी सुनाएगी सैनिकों की शौर्य गाथा
-ओङ्क्षलपिक पदक विजेताओं की गाथा गाती होगी झांकी
- मेरठ, उज्जैन, कानपुर, बनारस, इंदौर और दिल्ली आदि के कलाकारों की झांकियां भी होंगी
ये होगा बरात का रूट
राम बरात रावतपाड़ा चौराहा से जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, धूलियागंज होते हुए छिलीईंट घटिया पहुंचेगी। स्वरूप बीपी आयल मिल में आधा घंटा विश्राम करेंगे। इसके बाद बरात फुलट्टी बाजार, सेब का बाजार, किनारी बाजार, कसेरट बाजार होती हुई रावतपाड़ा पहुंचेगी। सुबह शाहगंज में जनकपुरी के लिए प्रस्थान करेगी।