AGRA। हाथों में तख्तियां लेकर पश्चिमी गेट मार्केट एसोसिएशन व संघर्ष समिति के पदाधिकारी केंद्रीय मंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल से मिले। दुकानदारों का कहना था कि वे छोटे दुकानदार है, वे कोर्ट की लड़ाई कैसे लड़ेंगे। उन्हें सरकारी वकील दिलाया जाए। जो सुप्रीम कोर्ट में उनके हक की पैरवी कर सके। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने सरकारी वकील मुहैया कराने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि एक सरकारी वकील सरकार के खिलाफ कैसे लड़ाई लड़ सकता है। कोई सरकारी वकील प्राइवेट केस नहीं लड़ सकता है। वे कानून के जानकारों से राय लेकर मदद करने का प्रयास करेंगे।
तीन महीने की मोहलत दी जाए
केंद्रीय राज्यमंत्री से ताजमहल संघर्ष समिति के अध्यक्ष नितिन सिंह ने कहा कि उन्हें तीन महीने की मोहलत दी जाए। आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा जल्दबाजी में कार्रवाई की जा रही है। उन्हें कोर्ट में अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश के पालन के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की है। ऐसे मेें उन्हें सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने का समय दिया जाए। इस पर केंद्रीय विधि राज्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे एडीए के अधिकारियों से बात करेंगे।
चंदा इकट्ठा करना शुरू
दुकानदारों ने सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई के लिए चंदा इकट्ठा करने का काम शुरू कर दिया है। चंदा इकट्ठा कर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी। एमएलसी विजय शिवहरे ने वकील की फीस देने के लिए 11 हजार रुपए देने की बात कही। दशहरे के बाद आगरा कैंट से विधायक व पूर्व राज्यमंत्री डॉ। जीएस धर्मेश ने समिति के सदस्यों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर मदद करने का आश्वासन दिया है।
दुकानदार सोशल मीडिया पर मांगेगे समर्थन
दुकानदारों ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाने की बात कही है। वे सोशल मीडिया के माध्यम से ताज का दीदार करने वाले टूरिस्ट से समर्थन की अपील करेंगे।
मार्केट बंद रहने से टूरिस्ट रहे परेशान
ताजमहल के 500 मीटर के दायरे का मार्केट बंद रहने से ताज के दीदार को आगरा आए टूरिस्ट पानी, कोल्डड्रिंक, स्नैक्स आदि के लिए परेशान रहे। एक दुकानदार ने बताया कि पानी न मिलने से एक टूरिस्ट तो बेहोश हो गया। बाद में बाहर से पानी मंगवाकर उसको पिलाया गया। हालांकि केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद मार्केट को दोपहर बाद खोल दिया गया।
दोपहर तक मार्केट रहा बंद
सुबह से लेकर दोपहर तीन बजे तक ताजगंज पश्चिमी गेट व अन्य मार्केट बंद रहे। इस दौरान मार्केट में सन्नाटा पसरा रहा। इसके बाद कुछ दुकानदारों ने दुकानें खोल दी थी। ताजमहल संघर्ष समिति के अध्यक्ष नितिन सिंह ने बताया कि इस फैसले से 30 हजार परिवार प्रभावित होंगे। ताज के 500 मीटर के दायरे में मकान मुगलकाल के बने हैं। ऊपर रिहायश और नीचे प्रतिष्ठान है। दिल्ली और जयपुर में भी इसी तरीके की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी गेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। अभी तक उनका पक्ष नहीं सुना गया है।
एडीए ने 17 अक्टूबर का दिया है नोटिस
शनिवार को एडीए ने सभी दुकानदारों को नोटिस देते हुए आदेश दिया है कि वे 17 अक्टूबर तक अपना सामान का समेट लें। कोई भी नया सामान लोडिंग न करवाए। न ही कुछ नया सामान खरीदें। ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में लोडिंग वाहनों के प्रवेश पर पांबदी लगा दी गई है। सभी दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। इस बारे में ताजमहल संघर्ष समिति के अध्यक्ष नितिन सिंह ने बताया कि वे आगे की लड़ाई के लिए मीटिंग कर रणनीति तैयार करेंगे। इस दौरान संदीप अरोरा, रमेश वाधवा, राकेश चौहान, सचिन बंसल, आरएफ तैमूरी आदि मौजूद रहे।
- 30 हजार परिवार होंगे प्रभावित
- 5 हजार से ज्यादा लोगों के रोजगार पर संकट
- 400 होटल होंगे प्रभावित
- 500 मीटर से दूर हटकर लाना होगा खाने-पीने का सामान
- 17 अक्टूबर तक एडीए ने दिए बंद करने के दिए हैं आदेश
तीन महीने की मोहलत दी जाए। आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा जल्दबाजी में कार्रवाई की जा रही है। उन्हें कोर्ट में अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाए.
नितिन सिंह, अध्यक्ष, ताजमहल संघर्ष समिति