आगरा। बाह ब्लॉक के कबारी गांव निवासी रवि ने बताया कि 12 मई 2022 को उनकी शादी हुई तो उनकी पत्नी लक्ष्मी को आशा संगिनी सुधा देवी ने उन्हें शगुन किट दी।

सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग द्वारा शादी के बाद बहू के ससुराल आने पर आशा कार्यकर्ता के द्वारा शगुन किट उन्हें गिफ्ट स्वरूप दी जाती है। इसका उद्देश्य नवविवाहित दंपति को पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के दायित्वों के लिए तैयार करना है ताकि वह अपना आगे का जीवन बिना संकोच और झिझक के खुशहाल, सुरक्षित और सुंदर बना सकें। डीसीपीएम डॉ। विजय सिंह ने बताया कि जनपद में वित्तीय वर्ष 2020-21 में बारह हजार शगुन किट (नई पहल) का वितरण किया जा चुका है।

यह है शगुन किट
शगुन किट 12 से 13 इंच के चौकोर लाल रंग का बॉक्स है। इसमें एक शीशा, कंघी, कुछ रुमाल और तौलिये के साथ एक लेटर होता है। किट में इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल, सामान्य कॉन्ट्रासेप्टिव पिल और कंडोम होते हैैं।