Agra news: (ब्यूरो)। कागारौल ग्रामवासियों द्वारा काफी समय से लाइन को शिफ्ट करने की मांग की जाती रही है, इसका संज्ञान लेना विभाग की ओर से जरूरी नहीं समझा गया। गांव का ही युवक राहुल पुत्र बिहारीलाल, प्रतिदिन की भांति मंदिर में सेवा कार्य करने गया। इसी दौरान वह विद्युत लाइन के संपर्क में आकर बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इस मामले में परिजनों ने थाना कागारौल में विद्युत विभाग के खिलाफ तहरीर दी है।
मंदिर के महंत को ढाई लाख का थमा दिया नोटिस
ग्रामीणों ने बताया कि जाहरवीर मंदिर में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन हेतु आते हैं। विद्युत लाइन की ज्वलंत समस्या के मद्देनजर ग्राम प्रधान कमल सिंह ने अधिशासी अभियंता किरावली से लाइन शिफ्ट कराने के लिए लिखित में प्रार्थनापत्र दिया था। इसके बाद अवर अभियंता द्वारा मंदिर महंत को ढाई लाख का नोटिस थमा दिया गया। मंदिर महंत द्वारा इतनी धनराशि देने में असमर्थता जताई गई, जिसकी परिणति के रूप में यह हादसा हो गया। एक्सईएन किरावली अरविंद पांडेय ने बताया कि प्रकरण का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पीडि़त परिवार को उचित आर्थिक मदद दिलवाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK