आगरा(ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में प्रकाशित खबर के बाद ब्लैक लिस्टेड एग्जाम सेंटर्स को सूची से हटा दिया गया है लेकिन 10 किलोमीटर दूरी के नियम को धता बता 34 किलोमीटर दूर केंद्र बना दिए गए हैं। पहले दिन शनिवार को 62 केंद्रों पर 15 हजार छात्र परीक्षा देंगे।

यूनिवर्सिटी ने विगत गुरुवार को 28 नोडल केंद्रों और 210 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की थी। सूची जारी करने के बाद आपत्तियां मांगी गई थीं, जिसमें 20 आपत्तियां प्राप्त हुईं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इस सूची के आधार पर खबर प्रकाशित की थी कि रोहता स्थित पंचशील कॉलेज को केंद्र बनाया गया है, जबकि कॉलेज में अनुमोदित प्राचार्य नहीं हैं। इसकी लिखित शिकायत पूर्व प्राचार्य ने कुलपति से विगत 20 अप्रैल को की थी। उखर्रा के जिस एसआर कालेज का ऑडियो पिछले साल सितंबर की सेमेस्टर परीक्षाओं में वायरल हुआ था, उसे भी केंद्र सूची से हटाया नहीं गया था। खबर प्रकाशित होने के बाद ब्लैक लिस्टेड एग्जाम सेंटर्स को हटा दिया गया है।


यह है आदेश
शासनादेश के अनुसार परीक्षा केंद्र कॉलेज से 10 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं होने चाहिए और यूनिवर्सिटी द्वारा सूची में राजा एसपी ङ्क्षसह डिग्री कॉलेज और श्री जंगजीत ङ्क्षसह डिग्री कॉलेज के बीच की दूरी 34 किलोमीटर है। श्री जंगजीत ङ्क्षसह डिग्री कॉलेज का केंद्र राजा एसपी ङ्क्षसह डिग्री कॉलेज में है।


आपत्ति वाले केंद्रों को बदल दिया गया है। राजकीय और एडेड कॉलेजों के छात्रों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। नोडल केंद्रों की संख्या 28 और परीक्षा केंद्र बढ़ाकर 226 कर दिए गए हैं।
डॉ। विनोद कुमार ङ्क्षसह,कुलसचिव