आगरा(ब्यूरो)। आवास-विकास के सेक्टर चार में रहने वाले दीपक मखीजा बेंगलुरु में इंजीनियर थे। एक साल पहले उसकी जॉब लगी थी, इसके चलते वे वहीं रहकर नौकरी कर रहे थे। समुद्र में 31 दिसंबर की दोपहर को दीपक नहाने के दौरान वो डूब गए, उस दौरान उनके साथी भी साथ मेें थे। डूबने के बाद युवा इंजीनियर का शव 19 घंटे बाद बरामद किया गया। घटना के बाद समुद्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, इसके बाद शव को बरामद किया गया।
समुद्र मौत का लाइव वायरल वीडियो
पुडुचेरी स्थित समुद्र में नहाते दीपक मखीजा का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दीपक तेज लहरों के बीच नजर आ रहा था, ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि दीपक खुद को संभालने की कोशिश करता नजर आ रहा है। उससे कुछ दूरी पर उसके दोस्त भी समुद्र में नहा रहे थे, पल भर ही वो समुद्र की लहरों में समा गया।
दोस्त समझते रहे घटना को मजाक
दीपक ने समुद्र मेें डूबते समय दोस्तों को पुकारने की कोशिश की थी, लेकिन दोस्तों को लगा कि वो मजाक कर रहा है, इससे पहले भी दूसरे साथी बोल रहे थे कि वे समुद्र में नहीं जाएंगे लेकिन वो चले गए। ऐसे में दीपक जब समुद्र की लहरों के बीच खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था, वहीं उससे 25 फीट की दूरी पर दीपक का दोस्त भी नहा रहा था, जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक दीपक समुद्र की लहरों के बीच समा चुका था। दीपक के दोस्तों का कहना है कि वो हमारी आखों के सामने डूब रहा था लेकिन हम उसकी कोई मदद नहीं कर सके।
दीपक का नाम लेकर रो पड़ती दादी
शव के घर पहुंचते ही, दादा गोपाल दास, दादी चंद्रवती और मां सीमा का बुरा हाल रहा। मां सीमा दीपक द्वारा की गई अंतिम कॉल को याद कर बेहोश हो रहीं थीं, वहीं बूढ़ी दादी अपने नाती का नाम लेकर रो पड़ती। शव को देख दीपक के दोनों भाई परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्थानीय लोग भी संवेदना व्यक्त करते नजर आए।
मां ने कहा था, अपना रखना ध्यान
दीपक ने इंजीनियर की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद जॉब के लिए कई कंपनियों एप्पलाई किया था, जिसमेें बेंगलूर की एक कंपनी में उसका सिलेक्शन हो गया, पिछले साल 31 दिसंबर को उसे जॉब का ऑफर लेटर मिला था, इसकी खुशखबरी उसने अपनी मां को शेयर की थी। न्यू ईयर के जश्न को लेकर दीपक ने अपनी मां से फोन पर समुद्र में नहाने की बात कही थी, जिस पर मां सीमा ने उसे खुद का ध्यान रखने को कहा था। वहीं दीपक ने भी अपनी मां से कुछ इस तरह कहा था कि वे भी अपना और पिता का ध्यान रखें।
घटना की टाइम लाइन
-दीपक ने मां सीमा को 31 दिसंबर को दी थी दोस्तों के साथ घूमने की जानकारी
-30 दिसंबर की दोपहर को दोस्तों के साथ बनाया था पुडुचेरी घूमने का प्लान
-31 दिसबंर को सुबह सभी दोस्त बेंगलूर से पुडूचेरी बाइक से रवाना हो गए।
-दोपहर एक बजे करीब सभी पांच दोस्त पुडुचेरी समुद्र किनारे पहुंच गए।
-नहाने के एक घंटे के भीतर दीपक समुद्र की गहराई में समा गया
-दोस्तों ने आसपास के लोगों, दीपक के परिजनों को दी घटना की खबर
-आगरा से दीपक के पिता, भाई समेत पांच लोग पुडुचेरी हुए रवाना
-सोमवार को देर-शाम आवास विकास घर पहुंचा दीपक का शव
-ताजगंज शमशान घाट पर आठ बजे किया गया दीपक का अंतिम संस्कार