आगरा(ब्यूरो)। पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह के निर्देश पर एंटी रोमियो एस्क्वायड द्वारा महिलाओं को अवेयर किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को ध्यान में इसको शुरू किया गया है। महिला उत्पीडऩ पर रोक लगाने के लिए इस अभियान को शुरू किया गया है। हेल्पलाइन पर ऐसी महिलाओं, युवतियों और छात्राओं को कानूनी, सामाजिक और नैतिक मदद उपलब्ध होगी जो न्यायपालिका, शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रेलवे और पुलिस जैसे सरकारी और निजी क्षेत्र में कार्य कर रही हैं और जिन्हें किसी ने किसी प्रकार से मानसिक और शारीरिक शोषण का सामना करना पड़ रहा है।
इस तरह मिल सकेगी हेल्प
मुसीबत में फंसी महिला जैसे ही 1076 डायल करेगी, उसका कॉल सीधा लखनऊ पुलिस को जाएगा, वहां से संबंधित थाने के पुलिस स्टेशन पर जाएगा। वहां अपनी परेशानी बताने के मात्र 10 मिनट के भीतर ही मदद मिल जाएगी। इसके लिए हर थाने में महिला हेल्पडेस्क बनाई गई है। यहां कार्यरत महिला पुलिस की टीम सार्वजनिक रूप से महिलाओं को गांव और देहात में अवेयर कर रही हैं। जनपद के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क ने कार्य कर रही है।
सार्वजनिक स्थानों पर किया अवेयर
एंटी रोमियो एस्क्वायड प्रभारी डॉ। रंजना गुप्ता द्वारा कमिश्नर के आदेश पर 15 दिवसीय महिला सशक्तिकरण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। शहर और देहात के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर महिला पुलिस टीम हेल्प लाइन नंबर की जानकारी दे रही है, किसी भी तरह की समस्या आने पर पेंप्लेट में दिए नंबर को डायल कर सकते हैं। महिलाओं और युवती को इसके लिए अवेयर किया जा रहा है। जिले की ऐसी महिलाएं, युवतियां और स्कूली छात्राएं जो घरेलू हिंसा, अनाचार, छेड़छाड़ या किसी भी प्रकार के शोषण की शिकार हो, वह जारी नंबर की मदद ले सकती हैं।
इन नंबरों पर करें कॉल
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर महिलाएं एंटी रोमियो एस्क्वायड ने तीन हेल्प लाइन नंबर 1076, 1090, या 112 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। कमिश्नर के निर्देश पर शहर में चल रहे हर ऑटो, टैक्सी, बस या अन्य वाहनों में ये नंबर ड्राइवर सीट के पीछे समेत वाहन में अन्य स्थानों पर महिलाओं को अवेयर किया जा रहा है।
हेल्पलाइन नंबर
-सीएम हेल्पलाइन
1076
-पुलिस कंट्रोल रूम
112
-वीमेन पॉवर नंबर
1090
-एंबुलेंस सेवा
108
-फायर सर्विस
102
महिला सशक्तिकरण को लेकर 15 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस की टीम महिलाओं और युवतियों को अवेयर करने की कार्य कर रही हैं। इस संबंध में पेंप्लेट भी बांटे जा रहे हैं। एक कॉल पर महिलाओं को परेशानी के समय तत्काल हेल्प मिल सकेगी।
डॉ। प्रीतिंदर सिंह, पुलिस कमिश्नर