- शीत लहर के चलते छुट्टी के बाद सोमवार को खुलेगा विवि
- अभाविप कर रहा सीएए का समर्थन, एनएसयूआइ और सपा छात्र सभा कर रहे विरोध
आगरा। जेएनयू में लेफ्ट और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अभाविप के कार्यकर्ताओं के लिए हुई मारपीट के बाद विवि प्रशासन सतर्क हो गया है। शीत लहर की छुट्टी के बाद सोमवार को विवि खुलेगा, ऐसे में विवि में पुलिस फोर्स के साथ ही निजी सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेंगे।
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जेएनयू में रविवार को अभाविप और लेफ्ट के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए। यहां आंबेडकर विवि में भी छात्र गुटों के बीच में झड़प की आशंका को देखते हुए सतर्कता बढ़ाई जा रही है। विवि में अभाविप के कार्यकर्ता सीएए का समर्थन कर रहे हैं, धारा 144 लागू होने के चलते व्यक्तिगत रूप से सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। उधर, सपा छात्र सभा और एनएयूआइ के कार्यकर्ताओं द्वारा सीएए का विरोध किया जा रहा है। कई दिनों बाद विवि के आवासीय संस्थानों के खुलने पर छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद ना हो, इसके लिए सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। विवि के चीफ प्रॉक्टर डॉ। मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं, विवि में भी छात्र संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।