आगरा। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में सभी लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना जरूरी है। इसके लिए विभाग द्वारा लोगों को केंद्रों पर और विशेष कैंप लगाकर कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। डिप्टी सीएमओ डॉ। आरसी माथुर ने बताया कि शुरुआत में झुग्गी झोपड़ी तथा मलिन बस्तियों के लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे थे। उनमें भ्रम फैला हुआ था कि वैक्सीन लगवाने से हमारी मौत हो जाएगी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उन्हें कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक किया। लगभग तीन दर्जन से अधिक बस्तियों में तीन हजार से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

दो सौ परिवारों को लगी वैक्सीन
डॉ। माथुर ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस की मदद से उन्होंने पंचकुइयां कब्रिस्तान के अंदर रहने वाले दो सौ परिवार के सदस्यों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा दी हैं। नरेश पारस ने टीका रथ के माध्यम से यहां कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। अब इन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा दी है।

इन क्षेत्रों में लगवाई वैक्सीन
डॉ। माथुर ने बताया कि जिले के कालिंदी विहार स्थित कांशीराम आवास योजना, मेहताब बाग की इंदिरा नगर मारवाड़ी बस्ती, राजनगर लोहामंडी, पंचकुइयां शंकर कॉलोनी, पंचकुइयां कब्रिस्तान, बापू नगर खंदारी आगरा किला के सामने झुग्गी झोपडिय़ों समेत तमाम बस्तियों में कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवा दी गई हैं