आगरा(ब्यूरो)। तीन जुलाई को बृज खंडेलवाल, डॉ। देवाशीष भट्टाचार्य व अन्य ने बिजलीघर बस अड्डे को आईएसबीटी, फाउंड्री नगर या ईदगाह बस अड्डे पर ट्रांसफर करने की मांग की थी। बिजलीघर पर लगने वाले जाम को आधार बनाते हुए बताया था कि आईएसबीटी का निर्माण बिजलीघर बस अड्डे को समाहित करने के लिए हुआ था। इस मांग के बाद कमिश्नर अमित गुप्ता ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया। समिति की अध्यक्ष एडीए सचिव गरिमा ङ्क्षसह, सदस्य व संयोजक एडीएम सिटी अनूप कुमार, सदस्य अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद व सदस्य रोडवेज के आरएम बीपी अग्रवाल ने सोमवार को बिजलीघर बस अड्डे का स्थलीय निरीक्षण किया। एडीएम सिटी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी पक्षों की बात सुनी गई। बस अड्डे शिफ्टिंग को लेकर संभावनाओं पर चर्चा हुई।

उद्देश्य नहीं होगा पूर्ण
बस अड्डे की शिफ्टिंग की मांग करने वालों में शामिल डॉ। देवाशीष भट्टाचार्य ने बताया कि बिजलीघर बस अड्डे पर शॉङ्क्षपग कांप्लेक्स प्रस्तावित है। अगर यह बन गया तो जाम और प्रदूषण की समस्या खत्म नहीं होगी। हम फिर से कमिश्नर से मिलेंगे और अपनी मांग रखेंगे। सिविल सोसाइटी के मुकेश जैन ने बताया कि समिति के अधिकारियों को बताया गया कि यहां बस स्टेशन पर शॉप, होटल और कमर्शियल कॉम्पलेक्स के किस तरह दुष्प्रभाव होंगे। पहले से ही यहां जाम और प्रदूषण की समस्या रहती है।

समिति ने स्थलीय निरीक्षण करने के साथ सभी पक्षों को सुना। बिजलीघर बस अड्डे की शिफ्टिंग पर चर्चा की गई। समिति जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
गरिमा सिंह, सचिव व समिति अध्यक्ष