आगरा(ब्यूरो)। एडीए ने शुक्रवार को न्यू आगरा क्षेत्र में इंद्रपुरी के पीछे सुरेश नगर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए जा रहे अवैध निर्माण को सील किया। यहां तीन हजार वर्ग मीटर जगह में काम किया जा रहा था। पूर्व में भेजे गए नोटिसों का कोई जवाब बिल्डर ने नहीं दिया था। सुरेश नगर में तीन हजार वर्ग मीटर जगह में अनूप गर्ग द्वारा निर्माण किया जा रहा था। एडीए ने पिछले वर्ष 20 अक्टूबर को नोटिस जारी कर निर्माण की स्वीकृति से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा था। अनूप गर्ग को 14 नवंबर व 30 नवंबर को सुनवाई के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने जवाब दाखिल नहीं किया। 16 मार्च को अंतिम नोटिस जारी किया गया था। अंतिम नोटिस का संज्ञान नहीं लेने पर एडीए के सचल दस्ते ने शुक्रवार को सीङ्क्षलग की कार्रवाई की। अवर अभियंता केके सरावगी और अवर अभियंता सतेंद्र सोलंकी मौजूद रहे।
शहीद स्मारक के लिए मांगी आपत्तियां
शहीद स्मारक पर एडीए की ओर से टिकट व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। एडीए वीसी चर्चित गौड़ ने बताया कि प्रस्ताव पर लोगों से सुझाव और आपत्तियां मांगी गई है। शहरवासी तीन अप्रैल तक सुझाव दे सकते हैं।
अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान जारी है। बिना नक्शा स्वीकृति कराए निर्माण करने पर टीम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है।
चर्चित गौड़, वीसी, एडीए
400 भूखंडों के मिले साइट प्लान, होगी ई-नीलामी
आगरा। एडीए ने विभिन्न आवासीय योजनाओं में लैंड ऑडिट कराया है। इसमें 400 भूखंडों को चिह्नित करते हुए साइट प्लान उपलब्ध कराए गए हैं। एडीए द्वारा इनकी बिक्री ई-नीलामी के माध्यम से की जाएगी। एडीए ने शास्त्रीपुरम, काङ्क्षलदी विहार, ताजनगरी प्रथम व द्वितीय फेज, जवाहरपुरम, केदार नगर, यातायात नगर व शहीद नगर योजना में लैंड ऑडिट कराया था। इसमें विभिन्न श्रेणी के 453 भूखंडों के स्थलीय सर्वे व चिह्नांकन को विशेष अभियान चलाया गया। सर्वे के बाद 400 भूखंडों को चिह्नित करते हुए अभियंताओं ने साइट प्लान उपलब्ध कराए हैं।