आगरा(ब्यूरो)। दुकानदारों ने फंसे बच्चों को बाहर निकाला। घायल आठ बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कराकर परिजन ले गए। हादसे की चपेट में आकर बाइक सवार राहगीर भी घायल हो गया। वहीं, दुर्घटना के बाद चालक वैन और बच्चों को छोड़कर भाग गया।
मार्केट में घुस गई वैन
घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। केंद्रीय विद्यालय फस्र्ट के एक दर्जन से अधिक बच्चे पश्चिमपुरी और शास्त्रीपुरम के रहने वाले हैं। टेम्पो ट्रैवलर से आते-जाते हैं। आवास विकास में रहने वाले बच्चों को छोडऩे के बाद टेम्पो ट्रैवलर परशुराम चौराहे की ओर से सिकंदरा-बोदला रोड पर आ रहा था। रोड पर अचानक किसी राहगीर के आने से चालक स्टेयङ्क्षरग से नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित होकर लक्ष्मी पैलेस के बराबर में स्थित सड़क से सात फीट नीचे बेसमेंट में बनी मार्केट में वाहन घुस गया। बेसमेंट की सीढिय़ों से टकराने उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के दुकानदार और राहगीर वहां जुट गए। उन्होंने किसी तरह ट्रैवलर से बच्चों का बाहर निकाला।
चौकी प्रभारी शास्त्रीपुरम राहुल कटियार घायल आठ बच्चों को पास के अस्पताल में लेकर गए। उनसे परिजन का नंबर लेकर फोन पर घटना की जानकारी दी। परिजन मौके पर दौड़ पड़े। बच्चों को गंभीर चोटें नहीं थीं, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद परिजन छुट्टी करा अपने साथ ले गए। मामले में पुलिस वैन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।
हेलमेट ने बचा ली भगवान दास की जान
अनियंत्रित हुए टेम्पो ट्रैवलर की चपेट में आकर बाइक सवार भगवान दास निवासी फरह घायल हो गए। ट्रैवलर उन्हें बाइक समेत घसीटती ले गई। हेलमेट ने भगवान दास की जान बचा ली। उनकी बाइक बेसमेंट के ऊपर की ओर जाने वाली सीढिय़ों में फंस गई थी। जिससे वह बेसमेंट में नीचे गिरने से बच गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
दुकानें बंद होने से बचा बड़ा हादसा
सोमवार को साप्ताहिक बंदी होने के चलते बेसमेंट में स्थित अधिकांश दुकानें बंद थीं। बेसमेंट में जिस दुकान के सामने टेम्पो ट्रैवलर क्षतिग्रस्त हुई, वह अनुज अग्रवाल की है। उनका इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का शोरूम है। बाजार के लोगों का कहना था कि दुकानें बंद होने के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया।
घायल हुए स्कूली बच्चे
-सार्थक, नैतिक उनकी बहन गौरिका, आरुष, आरव कुलश्रेष्ठ, तेजेश्वर ङ्क्षसह, हर्षित जादौन और आरुष ङ्क्षसह।
जारी किया जाएगा नोटिस, कैंसिल होगा रजिस्ट्रेशन
स्कूली व्हीकल के रूप में दौड़ रहे टेम्पो ट्रैवलर पर आरटीओ विभाग भी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। आरटीओ प्रवर्तन कपिलदेव ने बताया कि नियमों को ताक पर रख टेम्पो ट्रैवलर का स्कूली वाहन के रूप में इस्तेमाल हो रहा था। ये गलत है। विभाग की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद वाहन का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की कार्रवाई भी हो सकती है।
जिस वाहन में स्कूली बच्चे ट्रैवल कर रहे थे, वह नियमों का पालन नहीं कर रहा था। नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद वाहन के रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई भी की जा सकती है।
कपिलदेव, आरटीओ, प्रवर्तन
स्कूली व्हीकल के लिए गाइडलाइन
- स्कूल बस पीले रंग से होनी चाहिए पेंट, इसके आगे व पीछे स्कूल बस होना चाहिए बस लिखा।
- बस के आगे व पीछे स्कूल ऑन ड्यूटी हो लिखा।
- सभी खिड़कियों के बाहर लोहे की ग्रिल लगी हो।
- बस में आग बुझाने के हों पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए।
- स्कूल बस पर स्कूल का नाम व उसका फोन नंबर जरूर होना चाहिए लिखा।
- बस में स्कूल का एक सहायक भी होना चाहिए
- बस के दरवाजे में लगा होना चाहिए मजबूत लॉक
- स्कूली वाहन में जरूर हो फस्र्ट एड बॉक्स
- बस 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार में न चले इसके लिए लगा हो स्पीड गवर्नर
- वाहन चालक का अनुभव कम से कम पांच वर्ष भारी वाहन चलाने का होना चाहिए