टैंक की होगी सफाई
जलकल सचिव वीबी ङ्क्षसह ने बताया कि सुबह जलापूर्ति के बाद ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस द्वितीय स्थित पंङ्क्षपग स्टेशन और ओवरहेड टैंक की सफाई की जाएगी। इसमें समय लगेगा, शाम को और अगले दिन शनिवार सुबह भी ट्रांस यमुना कॉलोनी, शाहदरा, नुनिहाई सहित यमुना पार के अन्य क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। लॉयर्स कालोनी, अदनबाग एक्सटेंशन, दयालबाग ओवरहेड टैंक की सफाई के चलते लॉयर्स कालोनी, जवाहर बाग, गणेश नगर, कौशलपुर, रनधीर नगर, इंद्रा नगर, ओम नगर, फ्रेंडस कॉलोनी, सरलाबाग, सुंदर बाग, अनुपम बाग सहित अन्य कॉलोनियों में शुक्रवार शाम को पानी की आपूर्ति रहेगी। अगले दिन सुबह जलापूर्ति सुचारू हो जाएगी। टैंक से भी पानी की आपूर्ति की जाएगी।
-----------
जलकल विभाग के नंबर
कंट्रोल रूम 8192095401
टोल फ्री नंबर 18002702722
------------
12 हजार घरों में नहीं आएगी पीएनजी
आगरा। ग्रीन गैस लिमिटेड की पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) और कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) लाइन का मरम्मत कार्य होगा। इस कारण शुक्रवार को सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक 12 हजार घरों की आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे फतेहाबाद रोड, शमसाबाद रोड, ईदगाह और आसपास के क्षेत्र की तीन दर्जन से अधिक कॉलोनियों में लोगों को चाय से लेकर खाना बनाने के लिए वैकल्पिक संसाधन अपनाने होंगे। इन क्षेत्र में आने वाले सीएनजी स्टेशनों से भी आपूर्ति नहीं हो सकेगी। ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज ने बताया कि निर्धारित अवधि के बाद लाइन सुचारु हो जाएगी।
-----
इन क्षेत्रों में नहीं आएगी पीएनजी
ताजनगरी, ताजनगरी फेस-2, वैभव नगर, शंकर ग्रीन, तोरा, कलाल खेरिया, पाश्र्व नाथ पंचवटी, पुष्पांजलि क्वाउड वैली, गुलमोहर डायनामिक, एडीए हाईट््स फतेहाबाद रोड, आरके पुरम, गणपति वल्र्ड, शमसाबाद रोड, मारुति फोरेस्ट, इंद्रा पुरम, कौलक्खा, कावेरी विहार , कहरई, नालंदा टाउन, नीति बाग, नेहरू एंक्लेव, मारुति सिटी कालोनी, रोहता ग्वालियर रोड, डायमंड सिटी, हंस गोपश्वर धाम, इटौरा, नैनाना जाट, न्यू सुरक्षा विहार, सुरक्षा विहार, सरस्वती विहार, चावली मधु नगर, डिफेंस कालोनी, डिफेंस एस्टेट, बरौली अहीर, कृष्णा टाउन, जयपुरिया सनराइज, ईदगाह व आसपास के क्षेत्र।
----
इन सीएनजी स्टेशन से नही होगी आपूर्ति
- सीएनजी स्टेशन ताजनगरी (मदर स्टेशन), यमुना फिङ्क्षलग स्टेशन, झलक किशोरी फिङ्क्षलग स्टेशन, मेट्रो फिङ्क्षलग स्टेशन
लाइन की मरम्मत के लिए शटडाउन लिया गया है। निर्धारित अवधि के बाद लाइन सुचारु हो जाएगी।
विनय भारद्वाज, मीडिया को-ऑर्डिनेटर, ग्रीन गैस लिमिटेड-----------