आगरा। थाना छत्ता में दर्ज मुकदमों में 67 आईपीएल बुकियों के नाम खोले गए हैं। इस सभी को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है कि वह आकर अपनी सफाई पेश करें। थाना छत्ता पुलिस ने वर्ष 2018 में क्रि केट सट्टा किंग श्याम बोहरा को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ मेें सामने आए थे 67 नेम
श्याम बोहरा से पुलिस पूछताछ में दर्जनों नाम सामने आए थे, यह सभी सट्टे के कारोबार से जुड़े थे। इसके बाद पुलिस ने श्याम बोहरा को जेल भेज दिया था। जेल से छूटने के बाद बोहरा परिवार के साथ आगरा छोड़ गया। इसके कभी उसकी लोकेशन मुंबई तो कभी गोवा ट्रैस की गई थी।
सत्ताधारियों से जुड़े थे बुकियों के तार
सट्टा किंग से पूछताछ में सामने आए सभी बुकियों के तार सत्ताधारियों से जुड़े होने की जानकारी जब टीम को लगी, तो जांच ठंडे बस्ते में चली गई। इसके बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी द्वारा इस केस की फाइल को फिर से ओपन करने के आदेश दिए हैं, क्राइम ब्रांच प्रभारी द्वारा इस संबंध में सभी आरोपियों को नोटिस भेजकर पुलिस लाइन में तीन दिन के भीतर पेश होने का समय दिया है, पुलिस के इस एक्शन ने एक बार फिर सट्टे से जुड़े कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
इंस्पेक्टर क्राइम ने भेजे नोटिस
थाना छत्ता पर दर्ज 420, 467, 468, 471, 336, और 120 बी तथा दूसरे मुकदमे में 3,4 जुआ अधिनियम और 67 आईटी एक्ट की विवेचना अब क्राइम शाखा को सौपी गई है। पुलिस अधिकारियों के आदेश के बाद इंस्पेक्टर क्राइम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच अनूप यादव ने इन मुकदमों में 67 सट्टेबाजों के नाम ओपन किए हैं। इन सभी को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। क्राइम ब्रांच प्रभारी अनूप यादव द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
अंकुश मंगल पर 25 हजार का इनाम
सट्टा किंग अंकुश मंगल के फरार 25-25 हजार के इनामी तीन साथियों का पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। फरार आशिष उर्फ आशु, राजेंद्र सिंघल और संजय अग्रवाल पी पुलिस ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया है। लेकि न अभी तक इनका सुराग नहीं लग सका है। पुलिस के नाम पूछताछ में सार्वजनिक किए थे।