आगरा. यहां उन महिलाओं का सम्मान किया गया जो अलग-अलग फील्ड में अपने सराहनीय कार्य से न केवल लोगों के लिए मिसाल बन रही हैं, बल्कि देश के विकास में भी सहयोग कर रही हैं। ये सफल एजुकेशनलिस्ट, आंत्रप्रेन्योर्स, इंडस्ट्रियलिस्ट और सोशल वर्कर बनकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, स्पेशल गेस्ट एडीए वीसी डॉ। राजेंद्र पैंसिया, एसडीएम निधि डोडवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज पुष्कर आदि ने शामिल होकर समारोह की गरिमा बढ़ाई।
नारी सशक्तीकरण अभियान पकड़ेगा जोर
कार्यक्रम में महिलाओं की हौसलाअफजाई करते हुए चीफ गेस्ट कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि सभी अवॉर्र्डी को बधाई। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार नारी सशक्तीकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित किए इस अवॉर्ड समारोह से नारी सशक्तीकरण को और धार मिलेगी। इस अवॉर्ड की सबसे अच्छी बात है कि यहां हर फील्ड से अवॉर्ड के लिए नारी को चुना गया है या ये कहें की तलाश और तराशा गया है। इससे पहले मंच पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर ने कहा कि महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित करने के लिए आयोजित ये अवॉर्ड सेरेमनी सराहनीय है। नारी सशक्तीकरण के लिए जरूरी है कि सभी का सहयोग मिले। देहात क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में काफी मदद मिलेगी। इसमें आमजन की सहभागिता भी जरूरी है।
दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरूआत
होली लाइट पब्लिक स्कूल प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट नारी टुडे अवॉर्ड का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। उप्र महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, दैनिक जागरण के एसोसिएट एडिटर उमेश शुक्ल, दैनिक जागरण आगरा यूनिट के महाप्रबंधक अखिल भटनागर, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुशील गुप्ता, जिला प्रोबोशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डीवी शर्मा, होली लाइट पब्लिक स्कूल के चेयरपर्सन रवि नारंग, होली लाइट पब्लिक स्कूल की फाउंडर सत्या नारंग, होली लाइट पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर उपमा नारंग, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित आदि ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इससे पहले सभी गेस्ट का फूल देकर स्वागत किया गया। वेलकम स्पीच देते हुए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट आगरा के एडिटोरियल हेड अखिल दीक्षित ने कहा कि जागरण परिवार की ओर से हमारे सभी अतिथियों और अवार्डीज का स्वागत है।