आगरा(ब्यूरो)।
पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि सेल्समैन ने लूट की फर्जी कहानी रची थी। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ में सेल्समैन कपिल शर्मा ने बताया कि उस पर कर्जा हो गया था। जिसके चलते उसने लूट का ड्रामा किया। जिससे कि कलेक्शन की रकम को हड़प सके। उससे अपना कर्जा चुका सके। कमिश्नर ने बताया कि आरोपी से रकम और मोबाइल बरामद कर लिया गया है। सेल्समैन जहां खुद से लूट की वारदात को बता रहा था, वहां कोई भी बाइक सवार सीसीटीवी फुटैज में नहीं मिला है, ऐसे में जब पुलिस ने सख्ती बरती तो सच बाहर आ गया।


कंट्रोल रूम को दी थी लूट की खबर
मामले के अनुसार एत्माद्दौला के नुनिहाई निवासी कपिल शर्मा ने मंगलवार की शाम को हाईवे पर अपने साथ लूट की सूचना पुलिस को दी थी। वह कालामहल निवासी तरुण हरजानी की रिफाइंड की फर्म में सेल्समैन है। उसने पुलिस को सूचना दी कि वह एत्मादपुर कस्बे से कैश कलेक्शन करके आ रहा था।

सेल्समैन ने बताया कुछ और निकला कुछ
कमिश्नर ने बताया कि पुलिस डिप्टी कमिश्नर पश्चिमी जोन सत्यजीत गुप्ता के नेतृत्व में टीम को घटना के पर्दाफाश के लिए लगाया गया था। सेल्समैन से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके द्वारा कहां-कहां से कलेक्शन किया था। इसकी जानकारी हासिल की, जिसमें उसके द्वारा कुल 66 हजार रुपए कलेक्शन की पुष्टि हुई। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर सेल्समैन ने जो बाइक और हुलिया बदमाशों का बताया था, वह नहीं दिखा था।

पूर्व में फर्जी लूट
फर्जी लूट में रिंकू को भेजा था जेल
इससे पहले भी कई शातिर ताजनगरी में फर्जी लूट की कहानी को अंजाम दे चुके हैं, इस तरह की सनसनी घटनाओं में पुलिस को करनी पड़ती है माथापच्ची, विदित रहे कि 8 जून को थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में चांदी कारीगर रिंकू ने दिनदहाड़े अपने साथ 33 किलोग्राम चांदी लूट की सूचना पुलिस को दी थी। इस मामले में तत्कालीन एसएचओ एत्माद्दौला सत्यदेव शर्मा ने मात्र सात घंटे के अंदर ही 33 किलोग्राम चांदी को वादी से किया था बरामद, इंस्पेक्टर एत्माद्दौला ने फर्जी चांदी लूट की सूचना देने पर वादी रिंकू के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उसको जेल भेजा था।


रकम हड़पने को बनाया था झूठी लूट का प्लान
थाना सदर क्षेत्र में दामाद ने लूट की फर्जी साजिश रची थी, ससुर को पैसे देने के लिए जाना था, दामाद ने ससुर की रकम हड़पने को पुलिस कंट्रोल रूम पर फर्जी सूचना दी। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।



एत्मादपुर में रिफाइंड ऑयल कंपनी के सेल्समैन ने कर्ज की रकम से छुटकारा पाने को लूट की साजिश रही थी। उसके खिलाफ झूठी सूचना देने के मामले में कार्रवाई की जाएगी।
डॉ। प्रीतिंदर सिंह, पुलिस कमिश्नर