आगरा(ब्यूरो)। देवउठनी एकादशी से शुरु होने वाले वेडिंग सीजन में 15 दिसंबर तक ताजनगरी में पांच हजार से अधिक शादियां होने का अनुमान है। इन 25 दिनों में आगरा में लगभग दो हजार करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। बाजार का रिस्पॉन्स देखकर व्यापारियों ने भी संतुष्टि जताई है।
3500 कार की होगी सेल
ऑटोमोबाइल सेक्टर भी सहालग सीजन में खिलखिला उठा है। दीवाली पर बंपर सेल के बाद अब महीनेभर तक रोजाना अच्छी सेल हो रही है। आगरा में अपनी नई-नवेली दुल्हनियां को लेने के लिए दूल्हे राजा नई कार खरीद रहे हैैं। अरविंद हुंडई के डायरेक्टर मयूर बंसल ने बताया कि सहालग सीजन में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रोजाना आगरा में लगभग 250 कार डिलिवर हो रही हैैं। इनमें से ज्यादातर एसयूवी और प्रीमियम सेडान कार को पसंद किया जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक सहालग सीजन के इन 25 दिनों में 3500 कारें बिक सकती हैैं।
हर फंक्शन के लिए नई ड्रेस
शादी हो और नए कपड़े न खरीदे जाएं, ऐसा इंडिया में तो हो नहीं सकता। शहर के कपड़ा बाजारों में इस वेडिंग सीजन यह झलक देखने को मिल रही है। शहर के सभी बाजारों में कपड़ों की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है। पुुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भीड़ देखने को ज्यादा मिल रही है। महिलाएं शादी में होने वाले प्रत्येक फंक्शन के लिए अलग-अलग ड्रेसेज खरीद रही हैैं। लोहामंडी निवासी नीलम ने बताया कि उनके भाई की शादी है। ऐसे में वह मेहंदी, हल्दी, बारात से लेकर रिसेप्शन तक सभी दिनों के लिए अलग-अलग ड्रेसेज खरीद रही हैैं। कपड़ा कारोबारी दिनेश ने बताया कि वेडिंग सीजन में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। देर रात तक शोरूम में ग्राहक खरीददारी कर रहे हैैं। साडिय़ों के साथ में लहंगा-चुनरी और सर्दियों के लिए वुलन जैकेट की काफी खरीददारी हो रही है। पुरुषों के लिए शेरवानी और सूट की ज्यादा डिमांड है।
कैटरिंग बिजनेस में आई रफ्तार
शादी और टेस्टी खाना न हो, ऐसा आगरा में तो एज्यूम ही नहीं किया जा सकता है। शादियों में मंद पड़े कारोबारों में जान आ गई है। होटलों, मैरिज होम और कैटरिंग कारोबारियों को इन दिनों फुरसत नहीं है। बीते दो से तीन महीनों तक सभी के पास बुकिंग हैैं। कैटरिंग कारोबारी अमन अग्रवाल बताते हैैं कि इस वक्त शादियों के लिए लगातार बुकिंग हैं। 15 दिसंबर तक एक दिन में चार-चार शादियों में कैटरिंग लग रही है। लोग शादियों में आगरा की ट्रेडिशनल चाट और मिठाइयों के साथ-साथ इटैलियन और चाइनीज फूड को भी अपनी शादी के मेन्यू में शामिल कर रहे हैैं।
ज्वैलरी कारोबार में आई चमक
शादी में गहना बहुत मायने रखता है। भारतीय परिधानों के संग दुल्हन नया गहना पहनती हैै। ऐसे में दुल्हन को ज्वैलरी गिफ्ट भी की जाती है। पैरेंट्स से लेकर वर पक्ष के लोग दुल्हन को गिफ्ट देने के लिए ज्वैलरी खरीद रहे हैैं। आगरा ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मधुकर कक्कड़ ने बताया कि ब्राइडल ज्वैलरी में अब नए डिजाइन पसंद किए जा रहे हैैं। अब पहले की तरह ब्राइड के लिए हैवी ज्वैलरी की जगह लाइटवेट ज्वैलरी का ट्रेंड आ गया है। अब गोल्ड के साथ में डायमंड की ज्वैलरी को काफी खरीदा जा रहा है।
कारोबार पर एक नजर
3500 कारों की होगी सेल
05 करोड़ का रोजाना हो रहा कपड़ों का कारोबार
1500 से ज्यादा होटलों और मैरिज होम में हो चुकी हैैं बुकिंग
50 करोड़ रुपए का रोजाना बिक रही है ज्वैलरी
सहालग सीजन में बाजार में भीड़-भाड़ है। रिटेल सेल में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। होलसेल कारोबारियों ने दिल्ली-मुंबई और अन्य जगहों से स्टॉक को भरपूर मंगा लिया है। सहालग सीजन में बाजार का पूरा चक्र घूम रहा है।
- टीएन अग्रवाल, प्रेसिडेंट, आगरा व्यापार मंडल
ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए सहालग सीजन अच्छा जा रहा है। लोग शादियों के लिए अपनी पसंद की कार खरीद रहे हैैं। आगरा में रोजाना लगभग 250 कार रोज सेल हो रही हैैं।
- मयूर बंसल, डायरेक्टर, अरविंद हुंडई
वेडिंग सीजन के लिए पहले से ही ज्वैलरी खरीदना शुरू हो गई थी। अब इसमें और गति आ गई है। कुछ लोगों ने पहले ही बुकिंग करा दी थी। अब गोल्ड के साथ में डायमंड ज्वैलरी पसंद की जा रही है।
- मधुकर कक्कड़, प्रेसिडेंट, आगरा ज्वैलर्स एसोसिएशन
सहालग सीजन में कारोबार को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग आगरा की चाट और ट्रेडिशनल मिठाईयों के साथ के साथ में शादी के मेन्यू में इटैलियन और चाइनीज फूड भी पसंद कर रहे हैैं।
- अमन अग्रवाल, साध्वी कैटर्स
इस वक्त टूरिज्म के साथ-साथ वेडिंग सीजन भी आ गया है। ऐसे में शादियों के लिए होटलों में भी खूब बुकिंग हो रही है। 15 दिसंबर तक लगभग सभी होटल्स फुल हैैं। होटलों में शादी समारोह खूब हो रहे हैैं।
- तेजवीर सिंह, होटल कारोबारी
------------