इमरजेंसी स्थिति के बारे में किया अवेयर
रामलीला मैदान स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट में सेफ्टी विभाग द्वारा इंडक्शन रूम में टनल निर्माण क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को टनल में इमरजेंसी हालत में बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर अवेयर किया जाता है। टनल निर्माण क्षेत्र में किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना करने हेतु टीबीएम सहित चिह्नित जगहों पर फस्र्ट एड किट, ईबीडी(इमरजेंसी ब्रीथिंग डिवाइस), फायर फाइटिंग उपकरण आदि रखे गए हैं। यूपी मेट्रो द्वारा टनल निर्माण क्षेत्र में रेस्क्यू टीम की तैनाती भी की गई है। इसके साथ ही लॉन्चिंग शाफ्ट में रेस्क्यू बास्केट भी रखी गई है, जो आपातकाल में टनल में काम कर रहे लोगों को बाहर निकालने में मदद करती है।

उपकरणों की दी जानकारी
यूपी मेट्रो द्वारा नियमित अंतराल पर कामगारों को जागरूक करने के समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है। रामलीला मैदान स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट में बनाए गए सेफ्टी पार्क में निर्माण स्थल पर काम करने के दौरान सुरक्षा के उपकरण एवं मानकों को लेकर जानकारी दी गई है। सेफ्टी पार्क में पीपीई किट, फायर फाइटिंग उपकरण, ईबीडी(इमरजेंसी ब्रीथिंग डिवाइस), प्राथमिक उपचार हेतु फस्र्ट एड किट एवं ऊंचाई पर काम करने के दौरान प्रयोग किए जाने वाले सुरक्षा उपकरण आदि को लेकर जानकारी दी गई है।

पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किट क्या है?
निर्माण स्थल पर काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा के लिए हेलमेट, हाई विजिबिलिटी वेस्ट, सेफ्टी शूज आदि उपकरणों का प्रयोग किया जाता है। निर्माण स्थल सिर के बचाव के लिए हेलमेट, रात्रि में तेज अथवा कम रौशनी में विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए हाई विजिबिलिटी वेस्ट एवं पैरों को सुरक्षित रखने के लिए सेफ्टी शूज का प्रयोग किया जाता है। यूपी मेट्रो के निर्माण स्थलों पर उंचाई पर काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा सेफ्टी बेल्ट का प्रयोग किया जाता है।


हर हेलमेट का रंग कुछ कहता है
सफेद रंग- यूपी मेट्रो के कर्मचारियों द्वारा यूपीएमआरसी के आधिकारिक लोगो के साथ सफेद सेफ्टी हेलमेट का प्रयोग किया जाता है। वहीं, जनरल कंसलटेंट द्वारा कंपनी के लोगो के साथ भी सफेट रंग का प्रयोग किया जाता है।

हरा रंग- यूपी मेट्रो के निर्माण स्थलों पर हरे रंग के हेलमेट का कॉन्ट्रैक्टर टीम के सेफ्टी विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रयोग किया जाता है। ये कर्मचारी निर्माण स्थल पर कामगारों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं।
बैगनी रंग- निर्माण स्थलों पर बैगनी रंग का हेलमेट कॉन्ट्रैक्टर के कर्मचारियों द्वारा प्रयोग किया जाता है।
पीला रंग- यूपी मेट्रो के निर्माण स्थलों पर पीले रंग का हेलमेट कामगार (लेबर) द्वारा प्रयोग किया जाता है।
नारंगी रंग- आगरा मेट्रो के निर्माण स्थलों के पास तैनात ट्रैफिक मार्शल द्वारा नारंगी रंग के हेलमेट का प्रयोग किया जाता है।
लाल/नीला- आगरा मेट्रो निर्माण स्थलों पर बिजली एवं फायर फाइटिंग से संबंधित कामगारों द्वारा लाल अथवा नीले रंगे के हेलमेट का प्रयोग किया जाता है।