आगरा(ब्यूरो)। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला पैसेंजर की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद आगरा रेल मंडल के अधिकारी भी सतर्क हो गए। डीआरएम आनंद स्वरूप ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर इस तरह के किसी भी हादसे से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। आगरा मंडल के सभी रेलवे स्टेशंस पर इस तरह के हादसों से बचाव के लिए सेफ्टी ड्राइव ऑर्गनाइज्ड की जाएंगी। इस दौरान बिजली के पोल और ऐसे प्वॉइंट को चेक किया जाएगा, जो बिजली के संपर्क में हैं।

राजधानी में इस तरह हुआ था हादसा
राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा हुआ। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में बिजली का करंट लगने से एक महिला की जान चली गई। महिला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर बिजली के खंभे को पकडऩे के बाद करंट की चपेट में आ गईं थीं। वह भोपाल शताब्दी ट्रेन पकडऩे गई थीं।

डीआरएम ने इस संबंध में बैठक ली है। सभी स्टेशन पर सेफ्टी ड्राइव चलाने के लिए कहा है।
प्रशस्ति श्रीवास्तव, पीआरओ, आगरा रेल मंडल


आगरा रेल मंडल पर नजर
- 9 जिले कवर्ड होते हैं
- 3 प्रदेशों की सीमा से लगा है मंडल
- 7 रेलवे स्टेशन हैं ताजनगरी में
- 53 जोड़ी मेल व एक्सप्रेस ट्रेन आगरा कैंट से रोज गुजरती हैं
- 829 किमी रेलवे लाइन का नेटवर्क