आगरा(ब्यूरो)। राज्यमंत्री ने प्राइवेट लैब में की जा रही जांच का रिकॉर्ड न होने पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही अभी 15 दिन तक अभियान चलाने के निर्देश दिए। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा में अब तक 13 मरीजों मेें डेंगू की पुष्टि हुई है। इसमें से एक एक्टिव मरीज का उपचार किया जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए अभी तक कुल 268 स्वास्थ्य कैंप लगाए गए हैैं, इसमें 11170 मरीजों का उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 101827 बुखार के मरीजों की रक्त पट्टिकाएं तैयार की गई। कुल मलेरिया के आठ मरीज मिले। अभियान के दौरान 25819 घरों का डोर टू डोर सर्वे किया गया।

नोडल बनाकर फॉगिंग कराई जा रही

नगर निगम के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि डेंगू/संचारी रोग नियंत्रण के लिए 152 हैंड स्प्रे मशीन, 20 बाइक फॉगिंग मशीन, 14 फॉगिंग मशीन द्वारा लगातार फॉगिंग की जा रही है। बैठक में सभी नगरपालिका व नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा भी डेंगू व संचारी रोग नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में राज्यमंत्री को जानकारी दी गई। जिला पंचायतराज अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सचिव को नोडल बनाकर फॉगिंग कराई जा रही है।

वायरल बढऩे पर किया सवाल
राज्यमंत्री ने बताया कि डेंगू व मलेरिया की लगातार जांच की जाए, जिससे कि डेंगू मरीजों की पहचान की जा सके। उन्होंने जनपद में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढऩे पर सवाल किया। इसके जवाब में अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध वायरल मरीज को चिह्नित कर लगातार जांच की जा रही है। एसएन मेडिकल कॉलेज में 549 संदिग्ध डेंगू मरीज की जांच की गई है। अब तक आगरा में 22 मरीज डेंगू प्रभावित मिले हंै। इसमें 13 आगरा के हैं तथा शेष पड़ोसी जिलों के हैं।

जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए

राज्यमंत्री ने ग्राम पंचायतों में लगातार साफ सफाई व फॉगिंग कराने, जल जमाव न होने देने, जन जागरूकता अभियान को गतिशील रखने के कड़े निर्देश दिए और कहा कि आगरा पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यहां विदेशी पर्यटक आते है इसलिए भी आगरा महत्वपूर्ण हो जाता है। राज्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों द्वारा आपसी समन्वय बैठाकर डेंगू व संचारी रोग के नियंत्रण के लिए अगले माह तक विशेष सतर्कता बरतने व जांच, फॉगिंग, जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, अपर जिलाधिकारी ( वित्त व राजस्व) यशवर्धन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरूण श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक राजकुमार लोधी, जिला पंचायत राज अधिकारी नीतेश भोंडेले, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


राज्यमंत्री जी ने 15 दिन तक और अभियान चलाने के निर्देश दिए हैैं। सेमी अरबन एरिया में विशेष फोकस रखने को कहा है।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

-------------
13 मरीजों मेें हुई डेंगू की पुष्टि
268 स्वास्थ्य कैंप लगाए गए अभियान में
11170 मरीजों का उपचार किया गया 101827 बुखार के मरीजों की रक्त पट्टिकाएं तैयार की गई
08 मलेरिया के मरीज मिले
25819 घरों का डोर टू डोर सर्वे किया गया
इनसे हो रही फॉगिंग
152 हैंड स्प्रे मशीन
20 बाइक फॉगिंग मशीन
14 फॉगिंग मशीन

एसएन में हुई जांच
549 संदिग्ध डेंगू मरीज की जांच हुई
22 मरीज डेंगू प्रभावित मिले हंै
13 मरीज आगरा के
09 मरीज बाहर के मिले