आगरा(ब्यूरो)। राजस्थान के जयपुर में व्यापारी से एक करोड़ रुपए की फिरौती वसूलने के लिए लॉरेंस विश्नोई गैंग ने 18 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। वहीं घटना के बाद गैंग के तीन शूटर आगरा में पिनाहट स्थित बीहड़ के जंगलों में छिप गए। राजस्थान पुलिस की सूचना पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, इसमें तीनों शूटर्स को घेराबंदी कर दबोच लिया। इस बीच पुलिस और शूटर के बीच फायरिंग भी गई थी, इसके बाद बमुश्किल उनको घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
गैंग से जोड़े जा रहे युवा
पिनाहट क्षेत्र के जंगलों में एक साल पूर्व 50 से अधिक साइबर क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया गया था, पुलिस ने इसको हेलो गैंग का नाम दिया था, इस गैंग के सभी क्रिमिनल्स फोन के जरिए लोगों से साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। इसके बाद विश्नोई गैंग के शूटर्स का मूवमेंट उन्हीं बीहड़ के जंगलों में मिला, हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, सूत्रों के अनुसार लॉरेंस विश्नोई गैंग पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के बाद आगरा में भी अपने पैर पसार रहा था लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई और उनको अरेस्ट कर लिया गया।
तीन राज्यों में रहता है मूवमेंट
पिनाहट थाना क्षेत्र स्थित बीहड़ के जंगलों में तीन राज्य राजस्थान, मध्यप्रदेश और यूपी में आवागमन रहता है। इसका लाभ उठाकर क्रिमिनल्स बड़ी वारदातों को अंजाम देने के बाद एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश कर जाते हैं, इससे पुलिस को पकडऩे के लिए समस्या का सामना करना पड़ता है, इससे क्रिमिनल्स किसी भी राज्य की पुलिस का मूवमेंट देखकर एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग जाते हैं।
सिंगर की अब लोरेंस विश्नोई गैंग
पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर जैदपुर इलाके में कुख्यात गैंग के सदस्यों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया। गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम जयप्रकाश, ऋषभ और प्रदीप शुक्ला है। पूछताछ में पुलिस ने अपने चौथे साथी भूपेंद्र के बारे में भी जानकारी शेयर की।
पुलिस ने जैंतपुर के पास घेरा भूपेन्द्र
इसके बाद पुलिस ने भूपेंद्र को पकडऩे के लिए नाकेबंदी की और नहटौली तिराहे दुर्गा मंदिर जैतपुर के पास भूपेंद्र को घेर लिया। पुलिस ने बदमाश भूपेंद्र से सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस भूपेंद्र को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। भूपेंद्र के कब्जे से पुलिस को तीन पिस्टल, छह मैगजीन और सात जिंदा कारतूस मिले। आरोपी जयप्रकाश और ऋषभ राजस्थान जबकि प्रदीप शुक्ला और भूपेंद्र बाह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
सलमान की हत्या का भी बनाया प्लान
लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्यों पर जयपुर के होटल मालिक अक्षय गुरनानी पर फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज है। एक करोड़ की रंगदारी न देने पर लॉरेंस विश्नोई के शूटरों ने होटल संचालक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या के मामले में लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम सामने आया। कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई अभिनेता सलमान खान की हत्या का भी प्लान बनाया था।
उगला हथियारों का राज
राजस्थान से पांच करोड़ की रंगदारी वसूलने गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 शूटर्स मुठभेड़ में गिरफ्तार,
लॉरेंस बिश्नोई गैंग तक पहुंचते थे, सीमा पार से आए हथियार, राजन ने उगले खालिस्तानी आतंकी के राज
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद क्रिमिनल्स से पूछताछ कर रही है,
पुलिस को मिली शूटर के मूवमेंट की खबर
30 जनवरी को पुलिस कमिश्नरेट की टीमों को सूचना मिली कि लॉरेन्स विश्नोई गैंग के कुछ शूटर थाना जैतपुर क्षेत्र में आए हुए हैं, आगरा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इस सूचना पर थाना जैतपुर, सर्विलांस, एसओजी और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने तत्काल एक्शन लेते हुए तीनों शूटरों को रेड मारकर गिरफ्तार कर लिया। चौथे को एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया।
चारों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ कर उनके आगरा आने के उद्देश्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यह आगरा पुलिस की बड़ी कामयाबी है। पूछताछ में इंर्फोमेशन कलेक्ट की जा रही है।
डॉ। प्रीतिंदर सिंह, पुलिस कमिश्नर