आगरा। आरपीएफ द्वारा होशियार सिंह वीरपुर सादाबाद हाथरस और दयाराम निवासी नगला पौधा कजरौटा सादाबाद हाथरस बताया गया है। आरपीएफ ने आगरा कैंट पर चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को दबोच लिया। इस दौरान उनके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 10 किग्रा। गांजा बरामद किया गया। आरपीएफ के अनुसार बरामद गांजे की कीमत अनुमानित एक लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है। मंगलवार को आगरा कैंट आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। उनके हाथ में एक बैग लगा हुआ था। टोकने पर वे तेज कदमों से चलने लगे। इस दौरान घेराबंदी कर उनको दबोच लिया गया।
निभा रहे थे करियर की भूमिका
पकड़े गए शातिरों ने आरपीएफ को बताया कि वे माल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का कार्य करते थे। इसके बदले उन्हें खानपान व यात्रा के बदले 5 हजार रुपए मिलते थे। उन्होंने बताया कि उड़ीसा राज्य से ट्रेनों के माध्यम से गांजे को आगरा रेलवे स्टेशन तक लाया जाता है। उसके बाद में आरोपी आगरा कैंट स्टेशन के बाहर दूसरे व्यक्ति को सप्लाई देते हैं।