आगरा(ब्यूरो)। मेगा स्वास्थ्य शिविरों की अध्यक्षता कर रहीं डॉ। जयदीप मल्होत्रा ने बताया कि रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस, रोटरी क्लब आगरा नॉर्थ और रोटरी क्लब आगरा वेस्ट द्वारा उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के साथ ही मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम, आंवलखेड़ा के जीसी इंटरनेशनल स्कूल और उपाध्याय हॉस्पिटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। सह अध्यक्ष डॉ। पंकज नगायच ने बताया कि शिविरों में स्त्री रोग, ह्दय रोग, हड्डी रोग, मूत्र एवं गुर्दा रोग, शिशु एवं बाल रोग, फिजिशियन, वेरिकोज वेंज, मुख एवं दंत रोग, पोषण एवं आहार, योग विशेषज्ञों ने मरीजों को परामर्श प्रदान किया।

उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के निदेशक डॉ। नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि शिविरों में आधुनिक मशीन द्वारा महिलाओं की बच्चेदानी एवं स्तन कैंसर जांचें भी की गईं। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, पल्स, वजन आदि जांचें मुफ्त की गईं। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया। मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम कीं निदेशक डॉ। नीहारिका मल्होत्रा ने बताया कि उनके अस्पताल में लगभग 200 मरीज देखे गए, सभी जांचें फ्र की गईं। इसके अलावा स्टाफ को प्रशस्ति पत्र दिए गए। रीजनल बिजनेस हेड, वेस्टर्न यूपी, उजाला सिग्नस हेल्थकेयर दिव्य प्रशांत बजाज ने सभी चिकित्सकों को शुभकामनाएं दीं। रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारियों ने उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के डॉ। जयदीप मल्होत्रा, डॉ। आरसी मिश्रा और डॉ। नरेंद्र मल्होत्रा के साथ ही सभी चिकित्सकों को अभिनंदन किया।


इस दौरान रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की अध्यक्ष नीलम मेहरोत्रा, सचिव शीनू कोहली, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के अध्यक्ष डॉ। अमोल शिरोमणि, सचिव संजय बंसल, रोटरी क्लब आगरा नॉर्थ के अध्यक्ष डॉ। पीएन अस्थाना, सचिव राजीव सक्सेना, रोटरी क्लब आगरा वेस्ट के अध्यक्ष अनिल भार्गव, सचिव राजीव राजपूत मौजूद थे।