आगरा(ब्यूरो)। सिकंदरा चौराहे पर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के हौसले बुलंद हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह पुलिस की लापरवाही है। कई प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्यूटी देते हैं। उनके सामने से ही लोग गलत दिशा में वाहन लेकर चलते हैं लेकिन पुलिस कर्मचारी उन्हें टोकते नहीं। हाइवे पर गुरुद्वारा चौराहों, मदिया कटरा तिराहे पर दोनों दिशा में लोग वाहन चलाते हैं। इससे यहां पर हादसे होने का खतरा हमेशा बना रहता है। बोदला चौराहे पर हर समय पुलिस कर्मचारी तैनात रहते हैं, लेकिन वह गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों को नहीं रोकते।

हाइवे पर रखते जान हथेली पर
नेशनल हाईवे19 पर वाहन चालक जान हथेली पर रखते हुए गलत दिशा में वाहन चलाते हैं ताकि उन्हें लंबा चक्कर काटकर नहीं आना पड़े। हाईवे पर काफी दूरी पर सड़क के दूसरी ओर आने के लिए कट हैं। वाहन चालकों की सुविधा के लिए सब्जी मंडी हाईवे पर अंडरपास भी बनाया गया है, लेकिन अधिकतर वाहन चालक रॉग साइड से निकलना पसंद करते हैं।

सीट बेल्ट लगाने की नहीं आदत
शहर के अंदर कार चलाने वालों को सीट बेल्ट लगाने की आदत नहीं है तो यही स्थिति दुपहिया वाहन चालकों की भी है, जो बिना हेल्मेट के चलते हैं। दुपहिया वाहन चालकों को इस गलती के लिए चालान काट दिए जाते हैं, लेकिन कार चालकों पर सीट बेल्ट नहीं लगाने पर जुर्माना नहीं होता।


केके नगर से सिकंदरा तक आने के लिए गलत दिशा से आना मजबूरी है, क्योंकि बीच में कोई कट नहीं है। गुरुद्वारा कट काफी दूर है। बीच में भी एक कट होना चाहिए।
पवन, वाहन चालक


सरकार को फ्लाईओवर की व्यवस्था करनी चाहिए, इससे हाइवे से गुजरने वाले वाहन शहर के ऊपर से निकलें, इससे दुर्घटना की संभावना भी कम होगी।
आयूष , वाहन चालक


वाहनों को चेक कर रहा था, कुछ दूरी पर मेरी बाइक ठीक करने की दुकान है, पुलिस ने पूछताछ के बाद गलत दिशा आने वाले युवक को जाने दिया।
जीशान, वाहन चालक


ट्रैफिक पुलिस ने दिसंबर में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया था, जिसमें बिना सीट बेल्ट के चलने वाले वाहन चालकों पर सख्ती दिखाई थी, उनसे जुर्माना भी वसूल किया था। रोजाना नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों के चालान किए जाते हैं।
अरुन चंद, अपर आयुक्त ट्रैफिक पुलिस