आगरा(ब्यूरो)। दो थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, इसमें कुल पांच लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। वहीं दो बदमाशों को गोली लगी है जिससे वह घायल हो गए।
लूट एक
तड़के मुठभेड़ में 3 लुटेरे दबोचे, दो घायल
थाना एत्मादपुर पुलिस टीम ने सयुंक्त ऑपरेशन कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट कर लिया। इनमें से 2 आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हैं। जिओ मार्ट वेयर हाउस पर 4 बदमाशों ने हथियारों के साथ एंट्री की। बदमाशों ने कंपनी के 6 लोगों को बंधक बनाकर आठ लाख रुपए की लूट की। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी रवि गुप्ता के नेतृत्व में 6 टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने मंगलवार को सर्विलांस टीम, थाना एत्मादपुर, थाना खंदौली पुलिस टीम के सयुंक्त ऑपरेशन में घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया। मुठभेड़ में 2 आरोपी अमन और अजय के पैर में गोली लगी, प्रवीन को अरेस्ट किया। उनके कब्जे से तीन लाख दस हजार रुपए नकद, 3 तमंचे, 5 खोखा और 4 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।
लूट दो
पलक झपकते ही लूटते थे पर्स, चेन
थाना हरीपर्वत पुलिस ने पालीवाल पार्क के पास एक बाइक सवार दो बदमाशों के द्वारा एक महिला से पर्स छिनैती की घटना हुई थी। घटना के खुलासे के लिए थाना हरीपर्वत पुलिस टीम ने घटना करने वाले 2 आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट कर लिया। मुठभेड़ में एक आरोपी कुरवान उर्फ टोनी पठान उर्फ समीर पुत्र उस्मान निवासी मघटई, थाना जगदीशपुरा के पैर में गोली लगी है, दिलशाद पुत्र लियाकत निवासी अब्बास नगर, थाना जगदीशपुरा को अरेस्ट किया गया है। आरोपियों ने बताया कि वे अपने शौक पूरे करने को लूट की वारदात को अंजाम देते थे।
लूट 3
सीसीटीवी फुटैज से पकड़ा लुटेरा
सिकंदरा पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा 24 घंटे के भीतर कर दिया है। आरोपी को अरेस्ट कि या गया है, उसके पास से तमंचा और चेन बरामद की हैं। थाना प्रभारी आनंद शाही ने बताया कि सोमवार को बांई पुर इलाके में बाइक सवार लुटेरेे ने महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस चेकिंग के दौरान सीसीटीवी फुटैज से बदमाश की शिनाख्त की, इसके बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस पूछताछ में अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
हरीपर्वत से पकड़े लुटेरे
-कुरवान उर्फ टोनी पठान उर्फ समीर पुत्र उस्मान निवासी मघटई
-दिलशाद पुत्र लियाकत निवासी अब्बास नगर, निवासी जगदीशपुरा
खंदौली से पकड़े लुटेरे
-मुठभेड़ में 2 आरोपी अमन और अजय के पैर में गोली लगी
-प्रवीन के कब्जे से तीन लाख दस हजार रुपए नकद बरामद
लूट की अलग अलग घटनाओं में शामिल पांच लुटेरों को अरेस्ट किया गया है, उनके पास से तमंचा और क ातूस बरामद किए गए हैं, सभी अपने शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे।
विकास कुमार, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस