आगरा(ब्यूरो)। पकड़े गए आरोपी अभिषेक ओझा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वो आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, ऐसे में कोई रोजगार नहीं होने पर उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान न्यू आगरा में तीन चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी के कब्जे से लूट की मोटर साइकिल, सोने की चेन बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना न्यू आगरा में लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। शुक्रवार को चेकिंग के दौरान अभिषेक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।

धमकाने को रखता था तमंचा
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो पिछले दो साल से चेनस्नैचिंग की घटना को अंजाम दे रहा है।
जिसमें सिकंदरा, कमला नगर, हरीपर्वत और न्यू आगरा क्षेत्र शामिल है। आरोपी ने बताया कि लूटी हुई चेन अपने जानकार संजय वर्मा को बेचता था। वही आरोपी ने बताया कि वो लूट की वारदात के दौरान तमंचा साथ रखता था। जरुरत पडऩे पर लोगों को धमका सके। थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी की कंपनी में भी जानकारी दी जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी
-अभिषेक ओझा पुत्र सत्य नारायण निवासी बााईपुर सिकंदरा।

फरार आरोपी
-संजय उर्फ संजू वर्मा


आरोपी पिछले दो साल से लूट की वारदात को अंजाम दे रहा है, उसके पास से लूट का माल भी बरामद किया गया है। चोरी का माल खरीदने वाले की तलाश की जा रही है।
विकास कुमार, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस