आगरा। डॉ। भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में चुनौती मूल्यांकन को लेकर कार्यालय के चक्कर लगा रहा छात्र विवेक सक्सेना शुक्रवार को प्रभारी कुलपति विनय कुमार पाठक से मिला, मामला संज्ञान में आने पर कुलपति ने तत्काल रिजल्ट में खामी को दूर कराया, छात्र का कहना था कि बीकॉम के रिजल्ट में सभी सब्जेक्ट में 44 नंबर थे, चुनौती मूल्यांकन के बाद 64 नंबर निकले लेकिन दो वर्ष के बाद भी रिजल्ट को संशोधित नहीं किया गया। कुलपति विनय कुमार पाठक ने तत्काल समस्या का निस्तारण कर स्टूडेंट्स के रिजल्ट को अपडेट कराया।

करेक्शन के लिए था परेशान
डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में मार्कशीट के करेक्शन को लेकर कार्यालय के पिछले दो साल से चक्कर लगा रहे, पटल पर पहुंचे कुलपति विनय कुमार पाठक ने समस्या निस्तारण कर संबंधित पटल पर कर्मचारी को फटकार लगाई। इसके बाद ही छात्र की मार्कशीट को अपडेट कराया गया। छात्र ने कुलपति का आभार व्यक्त किया। कर्मचारियों की कार्यशैली को देख कुलपति ने नाराजगी व्यक्त की।

यूनिवर्सिटी मेें वर्षों से पेंडिंग देख हैरान वीसी
शुक्रवार को कुलपति कार्यालय में समस्या लेकर पहुंचे छात्रों ने उनको अपनी वर्षों पुरानी समस्या की जानकारी दी, मामला संज्ञान में आने पर कुछ कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई, कुलपति छात्रों की वर्षों पुरानी समस्या सुनकर हैरान रह गए, उन्होंने तत्काल समस्या निस्तारण के आदेश दिए और कमेटी गठित करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं।


छात्र समस्या को बनेगी कमेटी
यूनिवर्सिटी जनसंपर्क प्रभारी प्रो। प्रदीप श्रीधर ने बताया कि यूनिवर्सिटी में वर्षों से लंबित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कुलपति ने छात्र समस्या निस्तारण के लिए कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी स्टूडेंट्स की समस्या को गंभीरता से लेकर उस पर कार्य करेगी। इस संबंध में कुलपति द्वारा कमेटी का प्रभारी संजय चौधरी को बनाया गया है, उनसे दो दिन में प्लानिंग तैयार करने को कहा है, इससे स्टूडेंट्स की सालों पुरानी समस्या का निस्तारण किया जा सके।

वर्जन
छात्र समस्या का स्थाई रूप से निस्तारण कराने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, इस संबंध में नियुक्त प्रभारी से दो दिन में रिपोर्ट मांगी है, सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद वर्षों पुरानी समस्याओं के निस्तारण को लेकर ठोस उपाय किए जाएंगे।
प्रो। विनय कुमार पाठक, प्रभारी कुलपति