आगरा(ब्यूरो)। संगठन के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ। भोज कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग से इतर सामान्य कर्मचारी को परिषदीय परीक्षाओं की तरह केन्द्रों पर स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करना तथा शिक्षकों का मोबाइल जमा करना शिक्षकों का अपमान है। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ। सत्य प्रकाश शर्मा ने सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है जिससे कि शिक्षकों का मानसिक उत्पीडऩ ना हो सके। बैठक में डॉ। अरुण कुमार गौतम ,आशीष पांडेय, दिनेश चंद्र गुप्ता, राममूर्ति सिंह ,बच्चू सिंह चाहर, मनमोहन चाहर, लक्ष्मीकांत त्यागी ,हरीश चौरसिया, संजीव शर्मा ,कौशलेश पांडेय आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सुनीता कदम, डॉ। निखिल जैन, जसवंत जादौन, हरिकिशन शर्मा, सुनील मेसी, योगेश कुमार गुप्ता, मोहम्मद रेहान आदि उपस्थित रहे।
यूपी बोर्ड परीक्षा: आज से 3097 परीक्षक करेंगे मूल्यांकन
उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शनिवार से शहर के पांच केंद्रों पर शुरू होगा। इसके लिए 3097 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। मूल्यांकन को पारदर्शीपूर्ण और त्रुटिरहित कराने के लिए प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिट मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। वह मूल्यांकन का औचक निरीक्षण करेंगे। परीक्षकों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी।
केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मूल्यांकन को शुचितापूर्वक व त्रुटिरहित कराने की जिम्मेदारी स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर रहेगी, वह कोठार (स्ट्रांग रूम)से 10 बंडल कॉपियों का रैंडम चयन कर डीएचई को वितरित कर मूल्यांकन कराएंगे। केंद्र की 100 मीटर परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षकों को ड्यूटी पत्र से ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ। जनक ङ्क्षसह ने बताया कि पहले दिन उप मुख्य परीक्षक (डीएचई) 20 कॉपियों का मूल्यांकन करके परीक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। इसके बाद परीक्षक एक दिन में हाईस्कूल की अधिकतम 50 और इंटर की 45 कॉपियों का मूल्यांकन ही कर पाएंगे।
यहां होगा मूल्यांकन
राजकीय इंटर कॉलेज, फतेहचंद इंटर कॉलेज, आरबीएस इंटर कॉलेज, एमडी जैन इंटर कॉलेज और नगर निगम इंटर कॉलेज
चार लाख से अधिक कॉपियां
206838 हाईस्कूल की कुल कापियां
203962 इंटरमीजिएट की कुल कापियां
10763 राजकीय इंटर कॉलेज को
119306 आरबीएस इंटर कॉलेज को
210003 फतेहचंद इंटर कॉलेज को
170316 नगर निगम इंटर कॉलेज को
101714 एमडी जैन इंटर कॉलेज को
इतने हैं परीक्षक
418 राजकीय इंटर कॉलेज में
429 आरबीएस इंटर कॉलेज में
481एमडी जैन इंटर कॉलेज में
1018 नगर निगम इंटर कॉलेज में
1051 फतेहचंद इंटर कॉलेज में